Road Accident: धार्मिक यात्रा पर निकला था डॉक्टरों का ग्रुप, भीषण सड़क हादसे में दो की मौत, चार घायल

Shivpuri Road Accident: शिवपुरी के पास एनएच 46 पर एक भीषण सड़क हादसे में महाराष्ट्र के दो डॉक्टरों की मौत हो गई और चार घायल हो गए. जानकारी के अनुसार, सभी महाराष्ट्र से प्रयागराज-अयोध्या-उज्जैन के ट्रिप पर निकले थे. आइए आपको पूरे मामले की जानकारी देते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Shivpuri Road Accident: शिवपुरी में डॉक्टरों के ग्रुप का हुआ एक्सीडेंट

MP Road Accident: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शिवपुरी (Shivpuri) जिले से गुजरने वाले NH-46 पर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. रविवार सुबह 8:00 बजे महाराष्ट्र (Maharashtra) के दो डॉक्टरों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. डॉक्टरों का ग्रुप महाराष्ट्र से चलकर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के प्रयागराज-अयोध्या होकर उज्जैन की तरफ जा रहा था कि दुर्घटना का शिकार हो गया. बताया गया कि रविवार सुबह अचानक रोड पर चलती हुई अर्टिगा अनियंत्रित होकर पुलिया से नीचे गिर गई और यह दर्दनाक हादसा (Road Accident) घटित हो गया.

महाकाल के दर्शन करने जा रहे थे डॉक्टर

महाकाल की शरण में जाने की इच्छा के साथ यह डॉक्टर ग्रुप उत्तर प्रदेश के प्रयागराज अयोध्या से होता हुआ शिवपुरी के रास्ते उज्जैन होते हुए वापस महाराष्ट्र जाने की तैयारी में था. लेकिन, उज्जैन पहुंचने से पहले ही रास्ते में उनकी मौत हो गई. घटना के वक्त अर्टिगा चला रहे डॉक्टर अतुल आचार्य ने बताया कि वह सुबह 8:00 बजे NH-46 पर उज्जैन की तरफ बढ़ रहे थे कि अचानक गाड़ी अनियंत्रित हो गई और पुलिया से टकराई और नीचे गिर गई. 

Advertisement

दो महिलाओं की मौत

इस भीषण सड़क हादसे में चालक अतुल की पत्नी और उनकी साली की मौत हो गई, जबकि गाड़ी में सवार अन्य चार डॉक्टर घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार, मृत महिलाएं भी डॉक्टर थी. घटना की सूचना मिलते ही कोलारस थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- MP Road Accident: जबलपुर में भीषण सड़क हादसा, तीन की मौत, 25 लोग घायल; अयोध्या से नागपुर जा रही थी बस

Advertisement

इलाज के दौरान हुई मौत

दुर्घटना में घायल सभी पांच लोगों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान गंभीर हालत में उन्होंने भी दम तोड़ दिया. कार में महाराष्ट्र के मुंबई और आसपास के रहने वाले छह डॉक्टर सवार थे.

ये भी पढ़ें :- MP High Court: सरपंच, उप सरपंच और पांच ने की कमीशन फिक्सिंग, एमपी हाईकोर्ट ने दिखाई सख्ती और मांगा ये जवाब

Topics mentioned in this article