शिवपुरी पुलिस ने पकड़ा हथियारों का जखीरा, रची जा रही चुनावों में गड़बड़ी की साजिश?

शिवपुरी जिले में चुनाव से पहले मिल रहे लगातार अवैध हथियारों से पुलिस को आशंका हो रही है कि कई हथियार तस्कर गिरोह चुनाव में गड़बड़ी फैलाने के उद्देश्य से सक्रिय हो गए हैं. ये जिले में बड़ी मात्रा में अवैध हथियार इकट्ठा करने की योजना पर काम कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
शिवपुरी में पकड़े गए अवैध हथियार

शिवपुरी : शिवपुरी पुलिस अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है. इसी अभियान के तहत पुलिस को आज एक और बड़ी सफलता हासिल हुई है. पुलिस ने बड़ी मात्रा में एक युवक को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. गिरफ्तार किए गए युवक के पास से 34,500 रुपए भी बरामद किए गए हैं. बताना जरूरी है कि अभी कुछ दिन पहले ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हथियारों का एक बड़ा जखीरा पकड़ा था और चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था.

ताजा मामला खनियांधाना पुलिस क्षेत्र से आया है जहां पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किए गए आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी गई है. खनियांधाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि गांधी चौक खनियांधाना पर एक व्यक्ति अपने घर के बाहर अवैध हथियार लेकर बेचने के लिए खड़ा है.

Advertisement
मुखबिर के बताए स्थान पर दबिश दी गई तो आरोपी टिकल के कब्जे से दो पिस्टल 32 बोर, एक रिवॉल्वर 32 बोर, दो कट्टे 315 बोर, अधिया 315 बोर की, पांच जिंदा राउंड, 34500 रुपए जब्त किए गए. 

यह भी पढ़ें : शिवपुरी : अज्ञात बदमाशों ने पहले कार के कांच तोड़े..फिर लगाई आग, वारदात CCTV मैं कैद

Advertisement

चुनाव से पहले सक्रिय हुए हथियार तस्कर
शिवपुरी जिले में चुनाव से पहले मिल रहे लगातार अवैध हथियारों से पुलिस को आशंका हो रही है कि कई हथियार तस्कर गिरोह चुनाव में गड़बड़ी फैलाने के उद्देश्य से सक्रिय हो गए हैं. ये जिले में बड़ी मात्रा में अवैध हथियार इकट्ठा करने की योजना पर काम कर रहे हैं. पुलिस भी इनके इरादे विफल करने के लिए लगातार अभियान चला रही है और आरोपियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल कर रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने रविवार को एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए हथियारों का एक बड़ा जखीरा बरामद किया.

Advertisement

यह भी पढ़ें : शिवपुरी : डकैती की योजना बना रहे 5 आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा, बरामद किए हथियार