Madhya Pradesh News: शिवपुरी (Shivpuri) की शहर कोतवाली में उस समय जमकर हंगामा खड़ा हो गया. जब पुलिस ने एक हिंदू युवक के शव को दफना दिया. बताया जा रह है कि मृतक युवक 7 जून से लापता था. पुलिस उसकी पहचान करने की कोशिश कर रही थी लेकिन पहचान नहीं हो पाई थी. जिसके बाद पुलिस ने इस युवक के शव को दफना दिया. इधर परिजन उसकी तलाश कर रहे थे और जब परिजनों को यह सूचना लगी कि पुलिस ने उनके रिश्तेदार के शव को दफना दिया है तो वह पुलिस थाना पहुंचे और जमकर बवाल काटा. बाद में पुलिस ने कब्रिस्तान से शव को बाहर निकलवाया और परिजनों ने अपने रीति रिवाजों के अनुसारप शव का अंतिम संस्कार किया. पुलिस ने परिजनों की शिकायत के आधार पर 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
9 जून को पुलिस को घायल मिला था युवक
बता दें कि 9 जून की रात एक अज्ञात युवक रेलवे ट्रैक पर घायल अवस्था में मिला था. जिसकी मौत उसी रात जिला अस्पताल में हो गई थी. पुलिस ने 48 घंटे तक शव को मर्चुरी में रख कर शव को दफना दिया था. इधर परिजन 12 जून से लापता हुए युवक को ढूंढ रहे थे परिजनों ने 12 जून को एसपी को युवक के साथ मारपीट होने के बाद लापता होने की सूचना दी थी. इस सूचना के आधार पर शुक्रवार को कोतवाली पुलिस ने शव के फोटो पहचान के लिए दिखाए थे. मृतक की पहचान होने के बाद परिजनों ने कुछ लोगों पर ह्त्या के आरोप लगाते हुए कोतवाली पर हंगामा कर दिया.
शादी के अगले दिन भाग गई थी पत्नी
बैराड़ थाना क्षेत्र के नरैयाखेड़ी गांव का रहने वाले हल्के रावत की शादी एक साल पहले हुई थी. शादी के दो दिन बाद ही हल्के रावत की पत्नी बहाना बनाकर घर से भाग गई थी. परिजनों का आरोप है कि यह शादी गांव के रहने बाले राधेश्याम शर्मा, सतीश शर्मा महेंद्र शर्मा और वृंदावन शर्मा ने डेढ़ लाख रुपये दलाली लेकर करवाई थी. इसके चलते इन सभी से पैसों के लेनदेन के लिए हल्के रावत का विवाद चल रहा था.
पैसे के लेनदेन में कर दी गई थी हत्या
परिजनों के मुताबिक़ हल्के रावत 7 जून को अपने गांव से बाइक पर सवार होकर पैसे लेने शिवपुरी के लिए निकला था. 7 जून शुक्रवार को शिवपुरी के बस स्टैंड पर हल्के रावत के साथ कुछ लोगों ने मारपीट कर दी थी. इसकी सूचना हल्के रावत ने फोन पर अपने घर पर दी थी. बताया कि हल्के की बाइक भी बस स्टैंड से चोरी हो गई थी. इसके बाद वह शुक्रवार की रात सिरसौद अपने एक रिश्तेदार के यहां रुका और 9 जून की सुबह शिवपुरी बापस आ गया. इसके बाद मृतक शुक्रवार की रात घायल अवस्था में रेलवे पटरी पर मिला था. सूचना के बाद पुलिस ने हल्के को जिला अस्पताल में भर्ती कराया था लेकिन उसकी उसी रात मौत हो गई थी.
6 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया
परिजनों के हंगामे के बाद पुलिस परिजनों को लेकर शहर के कब्रिस्तान पहुंची. जहां शव को कब्र से निकाला गया. बता दें कि परिजनों ने राधेश्याम शर्मा, सतीश शर्मा, महेंद्र शर्मा, वृंदावन शर्मा, ब्रह्मा शर्मा और जगदीश रावत पर पैसों के लेनदेन को लेकर हल्के रावत को गायब कर उसकी हत्या करने के आरोप लगाए हैं. पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें Chhattisgarh Tourism: सोनहत घुनघुट्टा बांध के पास बन रहे हैं Tourist Cottage, ग्रामीणों को मिलेगा रोजगार
ये भी पढ़ें Jugad: डिंडौरी के किसानों का कमाल, सरकार ने नहीं पहुंचाया पानी, तो खुद बना ली नहर, अब लहलहाने लगी फसलें