Flood news:स्कूल से घर लौटते वक्त 30 बच्चे बाढ़ में फंसे, अब सरपंच के घर पर रेस्क्यू का इंतजार

Shivpuri Flood News: मानसूनी बारिश से खतरे के निशान से ऊपर बह रही सिंधु नदी के पानी से स्कूल से घर लौट रहे करीब 30 बच्चों बाढ़ में फंस गए. मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने भी पानी के तेज बहाव में बच्चों का रेस्क्यू करने से मना कर दिया, जिसके बाद बच्चों को इलाके के सरपंच के घर पहुंचाया गया.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
30 school children stuck in flood waiting for rescue in shivpuri

School Children Stuck In Flood: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में लगातार हो रही बारिश से नदी-नाले से सब उफान पर हैं. बुधवार को 30 स्कूली बच्चे स्कूल से घर लौट रहे थे, लेकिन खतरे के निशान से ऊपर बह रही सिंधु नदी ने मासूमों को रास्ता रोक लिया. एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम को पानी के तेज बहाव ने रेस्क्यू रोकना पड़ा, जिसके बाद बच्चों को सुरक्षा को देखते हुए उन्हें इलाके के सरपंच के सुपुर्द कर दिया गया.

मानसूनी बारिश से खतरे के निशान से ऊपर बह रही सिंधु नदी के पानी से स्कूल से घर लौट रहे करीब 30 बच्चों बाढ़ में फंस गए. मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने भी पानी के तेज बहाव में बच्चों का रेस्क्यू करने से मना कर दिया, जिसके बाद बच्चों को इलाके के सरपंच के घर पहुंचाया गया. 

ये भी पढ़ें-जिस सड़क निर्माण में गड़बड़ी दिखाने पर हुई थी पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या, मामले में अरेस्ट हुए 5 PWD अफसर

स्कूल से घर लौट रहे 30 स्कूली बच्चे बाढ़ में फंस गए

मामला जिले की कोलारस तहसील के पचावली गांव का है, जहां लगातार हो रही तेज बारिश से सिंध नदी का पानी उफान पर है. नदी में लगातार पानी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है, जिससे स्कूल से घर लौट रहे करीब 30 स्कूली बच्ची बाढ़ की विभीषिका के बीच फंस गए, जिन्हें बाद में सुरक्षित इलाके के सरपंच के घर पहुंचा दिया गया है.

सरपंच के घर पर पूरी तरह से सुरक्षित है स्कूली बच्चे

रिपोर्ट के मुताबिक बाढ़ में फंसे सभी 30 स्कूली बच्चे सरपंच के घर पर पूरी तरह से सुरक्षित है. प्रशासन ने बच्चों की संरक्षण का जिम्मेदारी सरपंच को सौंपी है. बाढ़ में फंसे 5 से 7 साल की उम्र के बच्चे घर जाने की जिद कर रहे हैं, जिला प्रशासन ने बच्चों के रेस्क्यू के लिए NDRF और SDRF की टीम भेजी, पानी के तेज बहाव के चलते उनका रेस्क्यू नहीं हो सका.

Advertisement

ये भी पढ़ें-नक्सलियों के नामोनिशान भी मिटा रहे जवान, ईदेर और इंगुम जंगलों में ध्वस्त किए 4 नक्सली स्मारक

लगातार बारिश से जिले में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. हालात से निपटने के लिए जिला प्रशासन को मिलिट्री को बुलाना पड़ गया. अब तक 250 से ज्यादा लोगों को बाढ़ की विभीषिका से बचाया जा चुका है, लेकिन अभी भी 100 से ज्यादा लोग फंसे हुए हैं, जिनमें 30 स्कूली बच्चे शामिल हैं.

ये भी पढ़ें-मध्य प्रदेश में हर दिन होते हैं 7 दलित-आदिवासी महिलाओं के साथ बलात्कार,विधानसभा में रखे गए चौंकाने वाले आंकड़े

मानसूनी बारिश से शिवपुरी जिले में हैं बाढ़ जैसे हालात

दरअसल, खतरे के निशान से ऊपर बह रही सिंधू से बच्चों का रेस्क्यू करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से रेस्क्यू टीम गईं, लेकिन नदी के पानी बहाव तेज होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन लटका गया है. कमोबेश यही हालत जिले में अन्य इलाकों में हैं, जहां मानसूनी बारिश से बाढ़ जैसे हालात गए हैं.

बाढ़ में फंसे हैं नरवर तहसील के 100 से ज्यादा गांव

लगातार हो रही बारिश से जिले में बाढ़ जैसे हालात हैं. जिला प्रशासन ने हालात से निपटने के लिए मिलिट्री को बुलाना पड़ गया है. बताया जाता है अब तक 250 से ज्यादा लोगों को बचाया जा चुका है. हालांकि अभी भी 100 से ज्यादा लोग बाढ़ की पानी में फंसे हुए हैं, जिनमें 30 स्कूली बच्चे शामिल हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें-पश्चिम बंगाल, असम और बिहार से आकर ग्वालियर में रह रहे हैं 94 बांग्लादेशी? पुलिस की रडार पर आए सभी संदेही