Shivpuri News: मनचलों ने छेड़छाड़ का विरोध करने पर लड़की और चाचा के साथ की मारपीट

घटना के बाद लड़की के भाई ने तुरंत घर आकर सारी बात अपने चाचा को बताई इस पर चाचा शिशुपाल लोधी अपनी 16 साल की नाबालिग भतीजी को साथ लेकर गांव के ही रहने वाले मनचले बदमाशों के घर लेकर पहुंच गए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पुलिस कर रही है आरोपियों की तलाश

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में मनचले और बदमाशों के हौसले बुलंद दिखाई पड़ रहे हैं. प्रदेश के शिवपुरी जिले में छेड़छाड़ का विरोध करने पर लड़की के चाचा पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. ये मामला शिवपुरी के मायापुर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पातीचक गांव से सामने आया है, जहां नाबालिग भाई -बहन अपने खेत से घर की तरफ वापस आ रहे थे तभी रास्ते में दो मनचलों ने नाबालिग युवती के साथ छेड़छाड़ करना शुरू कर दी.

पीड़ित ने घर पर आकर अपने साथ हुई घटना की बात बताई

इस घटना के बाद लड़की के भाई ने तुरंत घर आकर सारी बात अपने चाचा को बताई इस पर चाचा शिशुपाल लोधी अपनी 16 साल की नाबालिग भतीजी को साथ लेकर गांव के ही रहने वाले मनचले बदमाशों के घर लेकर पहुंचे. उन्होंने अपनी नाबालिग भतीजी के साथ हुई छेड़छाड़ की विरोध किया और माफी मांगने की बात कही. 

Advertisement

ये भी पढे़े 69 लाख महिलाओं ने महतारी वंदन योजना के लिए किया आवेदन, आप नहीं करा पाए हैं रजिस्ट्रेशन, तो आज आखिरी दिन ऐसे भरे फॉर्म

Advertisement

लड़की के चाचा पर कर दिए कुल्हाड़ी से वार 

जिसको सुनकर छेड़छाड़ के आरोपियों से कहासुनी होने लगी. कुछ देर बाद आरोपियों ने लड़की के चाचा पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया. जिससे वो घायल हो गए. आरोपी यहां भी नहीं रूके उन्होंने नाबालिग भतीजी के साथ भी मारपीट कर दी. घायल चाचा भतीजी का अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस घटना के बाद पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस बजमाशों की तलाश में जुटी हुई है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें MP News: पुलिस थाने में बनाया गया 'नेकी का कमरा', शिकायत और कार्रवाई के लिए आने वालों को दिए जाते हैं गिफ्ट

Topics mentioned in this article