Shivpuri News: लगातार हो रही बारिश बनी जानलेवा, आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौके पर मौत

शिवपुरी में बिजली गिरने से एक युवक की जिंदगी चली गई. पुलिस ने मर्ग के कायम कर जांच शुरू कर दी है. बिजली गिरने का यह मामला शुक्रवार रात करीब 8 बजे के आसपास का बताया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
आकाशीय बिजली गिरने से हुई मौत

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कई जगह बारिश हो रही है. यहां के शिवपुरी शहर (Shivpuri City) से बिल्कुल नजदीक बड़ा गांव क्षेत्र में बिजली गिरने की घटना घटी है. जिससे एक 26 साल के युवक को अपनी जिंदगी गवानी पड़ी है. यहां लगातार खराब मौसम की वजह से बिजली की गड़गड़ाहट की आवाज शुक्रवार की दोपहर से ही आनी शुरू हो गई थी.

पुलिस ने मर्ग के कायम कर जांच शुरू कर दी

शिवपुरी में बिजली गिरने से एक युवक की जिंदगी चली गई. पुलिस ने मर्ग के कायम कर जांच शुरू कर दी है. बिजली गिरने का यह मामला शुक्रवार रात करीब 8 बजे के आसपास का बताया जा रहा है. शिवपुरी के देहात थाना क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले ग्राम बड़ागांव के रहने वाले रसविन्दर सिंह सिख ने देहात थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि बीती रात करीबन रात साढ़े सात बजे मैं बडागांव से अपने घर पर आ रहा था. जैसे ही बादाम गुर्जर के खेत के पास आया तो बडागांव का राजन निवासी बडागांव रास्ते में सड़क पर उल्टा पड़ा हुआ था.

Advertisement

ये भी पढ़ें अडाणी फाउंडेशन ने दिया युवाओं को बड़ा तोहफा, कटनी में शुरू की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए निशुल्क कोचिंग

Advertisement

पुलिस कर रही है मामले की जांच पड़ताल

उसने बताया कि इसके बाद मैंने मोटर साइकिल खड़ी कर उसे उठाया और आगे से देखा तो राजन आदिवासी पर आकाशीय बिजली गिरने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी. उन्होंने मैंने आसपास के लोगों को जमा किया और लोगों साथ आकर थाने में इस बारे में बताया. युवक का शरीर पूरी तरह से बिजली के संपर्क में आने के चलते नीला पड़ गया था. इस हादसे में आशंका लगाई जा रही है कि इसकी मौत आकाशीय बिजली गिरने से हुई है. पुलिस अपनी जांच पड़ताल कर रही है उसने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम करा कर शव परिवार के हवाले कर दिया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें शराब के नशे में पिता की हैवानियत! पहले की बीवी की पिटाई फिर 3 साल के बेटे को खिलाया ज़हर

Topics mentioned in this article