सराहनीय पहल:  कोरोना में माता-पिता को खोने वाले बच्चों को मिला .... विधायक का साथ, तो खिल उठे मासूमों के चेहरे

BJP MLA Unique Initiative : मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले से बेहद प्रभावित करने वाली खबर आई है. जिन बच्चों ने कोरोना काल के दौरान अपने माता-पिता को खो दिया था, उन बेसहारा बच्चों के साथ विधायक ने मेला किया है. साथ ही झूला झूलकर उनके साथ मस्ती की. अपनेपन का एहसास दिलाया है. विधायक के इस पहल की तारीफ हो रही है. बता दें, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया यह सुझाव दिया था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
BJP MLA Unique Initiative In Shivpuri : बीजेपी विधायक की शिवपुरी में अनोखी पहल, बच्चों के साथ मेले में झूला झूलकर की मस्ती, बांटी खुशियां

BJP MLA Unique Initiative In Shivpuri :  मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले से एक सुकून देने वाली खबर आई है. बीजेपी विधायक का यह प्रयास मासूम बच्चों के चेहरे की मुस्कुराहट की वजह बन रहा है. बच्चों के साथ मेला घूमना, वहां झूला झूलना और मौज मस्ती करना एक दम से अलग अनुभव था. 

दरअसल, शिवपुरी मेले से एक दिल छू लेने वाला वीडियो शनिवार को सामने आया है. दरअसल विधायक देवेंद्र जैन उन बच्चों के साथ मेला घूमने पहुंचे, जिनके माता-पिता कोविड महामारी के दौरान इस दुनिया से विदा हो गए थे. जानकारी है कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के सुझाव पर विधायक ने इन मासूम बच्चों के लिए खुशियों से भरा एक दिन बनाया. इस दौरान विधायक जैन बच्चों के साथ झूला झूले, गेम्स खेले और पूरी मस्ती करते नजर आए.

कोरोना कल में शिवपुरी से कई ऐसे बच्चे सामने आए थे, जिन बच्चों के माता-पिता इस दुनिया को अलविदा कह गए थे.अब उन बच्चों का सहारा केवल और केवल सरकार है. ऐसे में विधायक की यह पहल  चर्चा का विषय बनी है. ऐसे तमाम मासूम बच्चे जो अपने माता-पिता के चले जाने के बाद अकेला महसूस करते हैं उनके साथ समय बिताना और उनके चेहरे पर मुस्कुराहट लाना. यकीनन सामाजिक दायरे में बड़ा काम है.

बच्चे बोले मजा आ गया

शिवपुरी शहर में लगने वाले पारंपरिक सिद्धेश्वर मेले का सीजन है और यह मेला शहर भर के लोगों को आकर्षित कर रहा है. लेकिन आज मेले का यह दिन बेहद खास था. क्योंकि ऐसे बच्चे जिनके मां-बाप इस दुनिया में नहीं है उनको लेकर विधायक शिवपुरी उन्हें मेला घूमाने पहुंचे थे. इन बच्चों ने कहा कि मेला घूम कर उन्हें मजा आ गया. बच्चों ने खूब मौज मस्ती की और मेले के रंग देखकर मुस्कुराते दिखाई दिए.

Advertisement

ये भी पढ़ें- MP New Transfer Policy: मध्य प्रदेश में अब संविदा कर्मी के भी होंगे तबादले,  पर फिर से करना होगा नया एग्रीमेंट 

ये भी पढ़ें- Property Tax : 40 करोड़ का बकाया कर वसूलने के लिए सड़क पर उतरा निगम प्रशासन, 6 प्रतिष्ठानों पर एक्शन, जड़ा ताला

Advertisement