
Property Tax, Rewa Nagar Nigam : मध्य प्रदेश के रीवा नगर निगम ने शनिवार से, शहर के बड़े बकायेदारों पर अपने संपत्ति कर और जलकर वसूली को लेकर बड़ा अभियान शुरू कर दिया. निगम को शहर से 40 करोड़ रुपये से ज्यादा की वसूली करनी है. कमिश्नर सौरभ सोनवाणे के अनुसार, पहले बड़े बकायेदारों पर वसूली अभियान चलाया जाएगा. उसके बाद धीरे-धीरे छोटे बकायेदारों तक नगर निगम का अमला पहुंचेगा.
नगर निगम को रीवा शहर के कमर्शियल और डोमेस्टिक दोनों तरीके के संपत्ति कर वसूलना है, जिसको लेकर वह एक अभियान चलाने जा रहा है. जिसे नगर निगम के अधिकारी, हर शनिवार को चलाएंगे. प्रतिष्ठानों पर होगी तालाबंदी, नगर निगम कमिश्नर का कहना है. कुर्की की कार्रवाई भी हो सकती है. इस लिए समय पर अपना टैक्स जमा करे, और शहर के विकास मे अपना योगदान दे.
नोटिस दिया गया था
नगर निगम की राजस्व टीम ने शनिवार को रीवा शहर के बड़े दुकानदारों को टारगेट किया. इन सभी को पहले से सूचना दे दी गई थी, लोक अदालत के माध्यम से भी इनको संपत्ति कर जमा करने का नोटिस दिया गया था. लेकिन इन्होंने इस और ध्यान नहीं दिया. जिसके चलते नगर निगम कमिश्नर ने, वसूली और संपत्तियों पर ताले जड़ने के लिए एक टीम बना दी, जिसकी कमान उपायुक्त राजस्व एम.एस. सिद्दीकी को सौंप दी गई. उनके साथ सहायक राजस्व अधिकारी रावेंद्र सिंह, नीलेश चतुर्वेदी, राजस्व निरीक्षक रवि प्रकाश मिश्र भी थे, नगर निगम यह टीम आज सड़कों पर थी.
इन पर की गई कार्रवाई
नगर निगम की टीम सबसे पहले पहुंची मकान नंबर 03/1141 – इस्माइल खान के घर, जिनके ऊपर 3,52,722 बकाया था. उसके बाद मकान नंबर 05/171 राजेंद्र दुबे के घर जिन पर ₹1,25,053 बकाया था. फिर मकान नंबर 05/170 – उर्मिला दुबे ₹81,156 बकाया, इसके बाद टीम पहुंच गई 11 लाख से ज्यादा बकाया वाले 04/719 अनुराज रियल स्टेट जिनके ऊपर ₹11,76,594 बकाया था. और प्रतिष्ठान पर ताला जड़ दिया गया.
ये भी पढ़ें- AIIO Chief: ग्वालियर से चीफ इमाम इलियासी का फतवा; जानिए-आंतकी और आंतकवादी संठगनों को लेकर क्या कहा?
नगर निगम कमिश्नर का बयान
नगर निगम कमिश्नर सौरभ सोनवणे ने रीवा शहर के लोगों से कहा है, अपना संपत्ति कर जल कर समय पर जमा करें. शहर के विकास में अपना योगदान दें. ऐसा न करने वालों के प्रतिष्ठान और मकान निकट भविष्य में कुर्क भी किया जा सकते हैं.
ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश में Waqf Board को हाईकोर्ट से मिली बड़ी जीत, अध्यक्ष सनवर पटेल बोले अब जमकर होगी कमाई