Shivpuri Medical College SNCU Rats Problem: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शिवपुरी के मेडिकल कॉलेज के एसएनसीयू (Shivpuri Medical College SNCU) में मासूम नवजातों की जान खतरे में है, क्योंकि सबसे सुरक्षित माने जाने वाले वार्ड में खुलेआम खतरनाक चूहे घूम रहे हैं. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस 4 सेकंड के वीडियो ने पूरे सिस्टम की पोल खोल दी है. हाल ही में इंदौर के शासकीय महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय में चूहों ने दो नवजातों के हाथ कुतर दिए थे, जिससे दोनों की मौत हो गई थी. बावजूद इसके मध्य प्रदेश के अन्य अस्पताल ने इससे सबक नहीं लिया.
शिवपुरी मेडिकल कॉलेज के SNCU वार्ड में खुलेआम घूम रहा चूहा
बता दें कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे लेकर यह दावा किया जा रहा है कि यह शिवपुरी मेडिकल कॉलेज के SNCU वार्ड का है. इस वीडियो में साफ तौर से देखा जा रहा है कि SNCU वार्ड में घूमता हुआ चूहा दिखाई दे रहा है. इन चूहों को किसी ने अपने फोन में कैद कर लिया और इसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया.
खतरे में है मासूम नवजातों की जान
इस वीडियो के मुताबिक, वार्ड में जहां मासूम नवजात बच्चे भर्ती हैं, वहां चूहे खुलेआम घूमते नजर आ रहे हैं, जो बच्चों की जिंदगी को लेकर एक बड़ा खतरा है.
वहीं वीडियो सामने आने के बाद मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने सफाई देते हुए कहा है कि चूहों की वजह से मेडिकल कॉलेज में कोई घटना सामने नहीं आई है, लेकिन मामले की बारीकी से जांच करवाई जा रही है. फिलहाल ना तो मेडिकल कॉलेज यह कह रहा है कि ये वीडियो उसके अस्पताल का नहीं है और ना ही इस वीडियो को लेकर कोई पुष्टि कर रहा है.
4 सेकंड के वीडियो ने खोल दी पूरे सिस्टम की पोल
मध्य प्रदेश के अस्पतालों में सबसे सुरक्षित और संवेदनशील अगर कोई जगह है तो वो है नवजातों के लिए बनाए गए SNCU वार्ड, लेकिन पिछले कुछ दिनों से यह वार्ड अस्पताल प्रबंधन की लापरवाहियों की तस्वीरों को उजागर करते हुए दिखाई दे रहा है.
इंदौर के M. Y अस्पताल में चूहों के कुतरने के दो नवजात की मौत
इंदौर में इसी तरह के वार्ड में दो नवजातों को खतरनाक चूहों की वजह से अपनी जान गंवानी पड़ी तो वहीं अब शिवपुरी के SNCU वार्ड में खतरनाक चूहों का आतंक देखने को मिल रहा है.