Shivpuri Crime : बेटी ने की लव मैरिज...गुस्साए पिता ने ससुर पर दागी गोलियां 

राधे रावत की बेटी ने कुछ दिनों पहले अपनी मर्जी से  प्रेम विवाह कर लिया था. यह प्रेम विवाह राधे रावत को हरगिज़ गवारा नहीं था. इसी वजह से आरोपी ने अपने 5 साथियों के साथ मिलकर बेटी के ससुर पर हमला कर दिया. आरोपी ने अपने समधि के साथ मारपीट करने के बाद उस पर गोलियां दाग दी.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
बेटी ने की लव मैरिज...गुस्साए पिता ने ससुर पर दागी गोलियां

Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में हैरान करने वाली घटना हुई. जहां प्रेम विवाह से नाराज़ पिता ने अपनी बेटी के ससुर को गोली मार दी. घटना गुरुवार सुबह की बताई जा रही है. इस गोलीकांड ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी. आरोपी की बेटी ने एक महीने पहले ही लव मैरिज किया था. आरोपी पिता अपनी बेटी की शादी से नाखुश था. इसी नाराजगी के चलते आरोपी ने अपनी बेटी के ससुर पर गोलियां दाग दी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घायल ससुर को इलाज के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया है. 

बेटी की लव मैरिज से नाराज़ था पिता 

यह घटना शिवपुरी के कोलारस की है. वारदात में गोली चलाने वाले शख्स की पहचान राधे रावत के रूप में हुई है. राधे रावत की बेटी ने कुछ दिनों पहले अपनी मर्जी से  प्रेम विवाह कर लिया था. यह प्रेम विवाह राधे रावत को हरगिज़ गवारा नहीं था. इसी वजह से आरोपी ने अपने 5 साथियों के साथ मिलकर बेटी के ससुर पर हमला कर दिया. आरोपी ने अपने समधि के साथ मारपीट करने के बाद उस पर गोलियां दाग दी. इस घटना में पीड़ित ससुर बुरी तरह से घायल हो गया है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें : Ujjain News : 5 हजार गायों की मोक्ष प्राप्ति के लिए क्षिप्रा तट पर किया गया तर्पण, गौ सेवा संगठन ने की पहल

Advertisement

पुलिस कर जुटी मामले की जांच में 

घटना में ज़ख्मी ससुर की पहचान रामस्वरूप रावत के रूप में हुई है. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए FIR दर्ज कर ली है. सभी 6 आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. घायल रामस्वरूप पर गुरुवार की सुबह 6 बाइक सवारों ने अचानक से हमला बोल दिया. पुलिस इस मामले की जांच में लगी है. घायल बुजुर्ग को जिला अस्पताल दाखिल कराया गया है. जहां पर उसका इलाज चल रहा है. पुलिस मामले में अधिक जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है. 

Advertisement

ये भी पढ़ेंः MP Election 2023: राहुल के बाद प्रियंका ने भी उठाया OBC, SC-ST का मुद्दा, बोलीं- इसलिए जरूरी है जाति जनगणना

Topics mentioned in this article