तय सीमा से पहले शुरू हुई शिवपुरी - झांसी लिंक रोड, सिंधिया ने दिया बड़ा तोहफा

New Road before Deadline: केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शिवपुरी-झांसी लिंक रोड का लोकार्पण तय समय सीमा से पहले कर दिया और जनता को बड़ा तोहफा दिया है. आइए आपको बताते हैं कि इससे किन क्षेत्रों के लोगों को सबसे अधिक लाभ मिलेगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
शिवपुरी झांसी लिंक रोड का सिंधिया ने किया लोकार्पण

Scindia Road Inaugration: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शिवपुरी (Shivpuri) के लोगों को शुक्रवार को बड़ी सौगात मिली है. केंद्रीय संचार एवं उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री और मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के गुना (Guna) सांसद ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने शुक्रवार को शिवपुरी से झांसी (उत्तर प्रदेश) को जोड़ने वाली 12.18 किमी लंबी झांसी लिंक रोड (ओल्ड एनएच-25) का लोकार्पण कर उसे जनता को समर्पित किया. इस सड़क का निर्माण 20.37 करोड़ रुपये की लागत से तय समय सीमा से पहले पूरा कर लिया गया. यह सड़क शिवपुरी से होकर गुजरते हुए माधव नेशनल पार्क से जुड़ती है और दो राज्यों के बीच विकास और संपर्क का नया सेतु बनेगी.

कनेक्टिविटी ही विकास की नींव - सिंधिया

झांसी लिंक रोड के लोकार्पण के अवसर पर केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि बुनियादी ढांचे के बिना कोई भी राष्ट्र प्रगति नहीं कर सकता. सड़कें और कनेक्टिविटी ही विकास की नींव हैं. यह सड़क केवल भौतिक विकास का प्रतीक नहीं है, बल्कि शिवपुरी की जनता के सपनों और आकांक्षाओं का मार्ग है. इसके अलावा सिंधिया ने शिवपुरी को जल्द ही मिलने जा रही हवाई अड्डे, केन बेतवा परियोजना और अडानी डिफेंस प्रोजेक्ट जैसी सौगातों के बारे में अवगत कराया.

शिवपुरी पहुंचे सिंधिया

दो वर्ष से कम समय में पूरा हुआ काम

सिंधिया ने बताया कि इस परियोजना की शुरुआत 15 अक्टूबर 2023 को हुई थी और इसके पूरे होने की समय सीमा 15 अक्टूबर 2025 तय की गई थी. लेकिन, डबल इंजन सरकार की विकास और जनकल्याण के लिए प्रतिबद्धता के चलते इस परियोजना को तय समय सीमा से पहले ही पूरा कर लिया गया. झांसी लिंक रोड की अन्य विशेषताएं बताते हुए उन्होंने कहा कि इस सड़क पर 11 पुलियों का निर्माण और 15 लाख रुपये की लागत से रोड सेफ्टी फर्नीचर लगाया गया है, जिससे टाइगर रिजर्व में विचरण करने वाले वन्यजीव सुरक्षित रह सकें.

ये भी पढ़ें :- BJP विधायक का विवादित बयान, बोले- भारत में नेपाल जैसे हो सकते हैं हालात

शिवपुरी के लिए आने वाली कई बड़ी सौगातें

क्षेत्र के विकास के बारे में सिंधिया ने बताया कि क्षेत्र में जल्द ही हवाई अड्डा शुरू होने जा रहा है. 44 हजार करोड़ रुपये की केन-बेतवा लिंक परियोजना से लाखों किसान परिवार लाभान्वित होंगे और 2500 करोड़ रुपये का अदानी डिफेंस यूनिट स्थापित होने जा रहा है. इसके अलावा, उन्होंने सिंचाई और जल संरक्षण की योजनाओं का भी उल्लेख किया, जिनसे आने वाले वर्षों में क्षेत्रीय कृषि और जल संसाधन प्रबंधन को नई ताकत मिलेगी. केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए कटिबद्ध हैं और आज का लोकार्पण एवं अन्य आगामी परियोजनाएं इस समर्पण का प्रमाण हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- धार के पहले अंग्रेजी माध्यम स्कूल की हालत खस्ता, प्रशासन की लापरवाही के कारण 15 दिनों से बंद

Topics mentioned in this article