Shivpuri: लोन की किस्त के लाखों रुपए लेकर भागा कर्मचारी, ऐसे दिया फर्जीवाड़े को अंजाम

MP Crime News: ऑडिट शाखा ने जांच पड़ताल की तो पता लगा कि यह फील्ड ऑफिसर के पद पर तैनात कर्मचारी समूह की महिलाओं की गाढ़ी कमाई के लगभग 373713 रुपए लेकर फरार हो गया है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

MP News : मध्य प्रदेश के शिवपुरी (Shivpuri) जिले में धोखाधड़ी का एक मामला सामने आया है. दरअसल, यहां  भारत फाइनेंशियल इंक्लूजन लिमिटेड नाम की कंपनी समूह बनाकर महिलाओं को ऋण देने का काम करती है. यहां कुछ महिलाओं ने इस कंपनी से लोन लिया था और बाकायदा उनकी किस्त जमा कर रही थी, लेकिन उनकी किस्त उनके लोन खाते में जमा न होकर इस कंपनी में काम कर रहे एक कर्मचारी के जेब में जमा हो रही थी. 

कर्मचारी हुआ फरार

समूह लोन बांटने वाली संस्था का एक कर्मचारी इन महिला समूहों से किस्त की वसूली करता था. लेकिन, अचानक ही वह पिछले कुछ दिनों से लापता बताया जा रहा है. लापता कर्मचारी पर आरोप है कि वह समूह लोन की किस्त के रूप में महिलाओं से जमा की गई राशि के लाखों रुपए लेकर फरार हो गया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है. पूरा मामला जिले के फिजिकल थाना क्षेत्र का है. 

ऐसे हुई धोखाधड़ी 

इस कंपनी के मैनेजर राजेंद्र सिंह ने पुलिस को बताया है कि उनकी कंपनी में फील्ड ऑफिसर के पद पर काम करने वाला शुभम वर्मा फील्ड में रहकर महिलाओं की मासिक लोन किस्त वसूल कर उनके लोन खातों में जमा करने का काम करता था. वह इन महिलाओं की किस्त के पैसे लेकर फरार हो गया है. इसकी शिकायत मैनेजर राजेंद्र सिंह ने अपने कंपनी की ऑडिट शाखा में की.

जांच में हुआ खुलासा 

ऑडिट के दौरान जब जांच पड़ताल की गई, तो पता चला कि तीन लाख रुपए से भी ज्यादा की रकम लेकर आरोपी फील्ड ऑफिसर शुभम वर्मा लापता है. इसके बाद इसकी शिकायत पुलिस थाने में की गई है. फिजिकल पुलिस ने मैनेजर की शिकायत के बाद साधारण गरीब महिलाओं की लोन के किस्त के रूप में पैसे लेकर भागे फील्ड ऑफिसर शुभम वर्मा के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें Shivpuri: नपा अध्यक्ष के खिलाफ पार्षदों ने खोला मोर्चा, पद से हटाने की मांग को लेकर भोपाल में जमाया डेरा

इतने रुपए लेकर भागा 

मैनेजर राजेंद्र सिंह ने जब अपनी कंपनी की ऑडिट शाखा में इसकी शिकायत की और ऑडिट शाखा ने जांच पड़ताल की, तो पता लगा कि यह फील्ड ऑफिसर के पद पर तैनात कर्मचारी समूह की महिलाओं की गाढ़ी कमाई के लगभग 373713 रुपए लेकर फरार हो गया है. बताया जा रहा है कि यह ग्वालियर क्षेत्र का रहने वाला है. शिकायत के बाद अब उसकी तलाश में जुट गई है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें MP Hailstorm: मध्य प्रदेश में ओलावृष्टि...सड़क से लेकर खेतों तक में बिछी बर्फ की चादर, देखें तस्वीरें