विज्ञापन

MP Hailstorm: मध्य प्रदेश में ओलावृष्टि...सड़क से खेतों तक बिछे बर्फ की चादर, देखें तस्वीरें

Madhya Pradesh Hailstorm: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के कई क्षेत्रों में ओलावृष्टि से फसलों को काफी नुकसान हुआ है. ओलावृष्टि से फसलें पूरी तरह बर्बाद हो गईं हैं. मंडला, उमरिया से लेकर शहडोल तक ओलावृष्टि हुई. वहीं इस ओलावृष्टि में मंडला के 24 गांव प्रभावित हो गए हैं. एक तरफ ओलावृष्टि से लोग परेशान हैं तो वहीं दूसरी ओर लोग बर्फ से खेलते हुए नजर आए.

  • मध्य प्रदेश में आज सुबह ओले पड़े. जिसके चलते हर तरफ बर्फ की भरमार रही, कहीं परेशानी तो कहीं इस मौसम का आनंद उठाते नजर आए लोग. (प्रिया शर्मा) (फोटो क्रेडिट- Chandresh Khare)
  • मध्य प्रदेश के उमरिया में भी आज सुबह ओलावृष्टि हुई. (प्रिया शर्मा) (फोटो क्रेडिट- एजाज खान)
  • मंडला में भी आज सुबह हुई ओलावृष्टि से लगभग 24 गांव प्रभावित हो गए हैं. गेहूं , चना और दलहन की फसल काफी प्रभावित हुई. वहीं ओलावृष्टि के बाद राजस्व की टीम इन गांवों में सर्वे करने पहुंची. (प्रिया शर्मा) (फोटो क्रेडिट- Chandresh Khare)
  • शहडोल में भी बारिश हो रही है. आज सुबह यहां ओलावृष्टि हुई. जिससे किसानों की मुश्किलें बढ़ गई है. (प्रिया शर्मा) (फोटो क्रेडिट- विनय तिवारी)
  • सड़कों से लेकर खेतों तक बिछी बर्फ की चादर. जिसके कारण खेत में लगी हुई फसलें खराब हो गईं. (प्रिया शर्मा) (फोटो क्रेडिट- Chandresh Khare)
  • ओलावृष्टि से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. (प्रिया शर्मा) (फोटो क्रेडिट- Chandresh Khare)
  • ओलावृष्टि से चलते किसानों की फसले चौपट हो गई. गाड़ियों के कांच टूट गए. वहीं घरों के छप्परों को भी नुकसान पंहुचा है. (प्रिया शर्मा) (फोटो क्रेडिट- Chandresh Khare)