Crime: शिवपुरी मामले में CM मोहन ने बढ़ाए मदद के हाथ, इतने लाख रुपए का चेक प्रदान करेंगे मंत्री

Crime News: शिवपुरी में दलित की हत्या पर सियासत गरमा गई है. जहां एक ओर विभिन्न विपक्षी दल और दलित संगठन सरकार को घेर रहे हैं वहीं दूसरी ओर सरकार ने मदद के हाथ बढ़ाते हुए सहायता राशि देने का ऐलान कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

MP Crime News: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के सुभाषपुरा थाना क्षेत्र के इंदरगढ़ गांव में दलित युवक की बर्बर हत्या ने पूरे समाज को झकझोर कर रख दिया है. उसे लाठी-डंडों से इतना बेरहमी से पीटा गया कि उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया. इंदरगढ़ में कथित तौर पर बोरवेल से खेत में पानी देने की बात पर सरपंच पदम सिंह धाकड़ और उनके परिवार के लोगों ने 28 साल के दलित युवक को बेरहमी से मारा. इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है.

Advertisement

पुलिस ने लिया ये एक्शन

शिवपुरी में पानी विवाद के मामले में सख्त कार्यवाही करते हुए पुलिस ने 8 लोगों पर FIR दर्ज कर 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है और 4 अपराधियों की तलाश जारी है.

Advertisement

सीएम ने बढ़ाए मदद के हाथ

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने इस बारे में कहा है कि शिवपुरी जिले के सुभाषपुरा थाना अंतर्गत ग्राम इंदरगढ़ में नल कनेक्शन को लेकर दो पक्षों में हुए आपसी विवाद में एक युवक को गंभीर चोट आई, जिसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो जाने का समाचार बहुत ही दुःखद है. मृतक के परिजनों को मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि देने के निर्देश दिये हैं.
 

Advertisement
मैंने प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर जी को घटना स्थल पर पहुँच कर पीड़ित परिवार से मिलने हेतु निर्देशित किया है, आप सहायता राशि का चेक भी पीड़ित परिवार को प्रदान करेंगे. मध्यप्रदेश में ऐसी क्रूरता एवं अराजकता के लिए कोई स्थान नहीं है. हमारी सरकार इस तरह के अराजक लोगों के प्रति गंभीर है. पुलिस कार्रवाई में 8 आरोपियों को हिरासत में लिया गया है.

मंत्री ने ये कहा

प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि प्रभार ज़िला शिवपुरी के सुभाषपुरा थाना के अंतर्गत ग्राम इंदरगढ़ में आपसी विवाद और मारपीट की घटना में नारद जाटव जी के असामयिक निधन का समाचार अत्यंत दुःखद और हृदयविदारक है. मैंने प्रशासन को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि दोषियों को तत्काल गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए. इस प्रकार की घटनाएं समाज में अस्वीकार्य हैं, और सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है. पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं. प्रदेश सरकार समाज में शांति और समानता बनाए रखने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है.

विपक्ष ने ऐसे घेरा

इस मामले में विपक्ष हमलावर है. कई नेताओं ने इस मुद्दे पर सरकार को घेरा है.

कांग्रेस ने नेता अरुण यादव ने कहा है कि दलितों - आदिवासियों की कब्रगाह बना मप्र. दलितों पर अत्याचार के मामले में मप्र तीसरे स्थान पर है, शिवपुरी जिले के ग्राम इंदरगढ़ दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया, जहाँ दबंगों ने दलित नारद जाटव को पीट पीटकर मौत के घाट उतार दिया. मप्र में लॉ एंड आर्डर वेंटिलेटर पर है.

यह भी पढ़ें : Video : दबंग सरपंच ने दलित युवक को लाठियों से पीट-पीटकर मार डाला, 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

यह भी पढ़ें : CM Mohan Yadav UK Visit: लंदन में 'मोहन' का रोड शो, CM ने कहा- देश में सबसे बड़े लैंड बैंक में से एक है MP

यह भी पढ़ें : MP में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं की भर्ती होगी ऑनलाइन, CM मोहन ने ये कहा...

यह भी पढ़ें : Bangladesh: हिंदुओं पर अत्याचार, बांग्लादेश में चिन्मय कृष्ण दास गिरफ्तार, जानिए कौन हैं ISKCON के संत?