Bus Accident: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले की रन्नौद तहसील के अंतर्गत एक बस हादसा हो गया. बस हादसे में बस चालक की लापरवाही से यात्रियों से भरी बस डिवाइडर से टकरा गई और बस नीचे खाई में जा गिरी. इस हादसे में बस में सवार 16 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनमें से चार यात्रियों की हालत चिंताजनक बताई गई है.
गनीमत रही कि किसी यात्री की जान नहीं गई. सभी घायलों को उपचार के लिए कोलारस स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. जहां उनका उपचार किया जा रहा है. वहीं गंभीर घायल यात्रियों को जिला चिकित्सालय रेफर किया है.
बस हादसे की जांच कर रही है पुलिस
बस शिवपुरी से रन्नौद मार्ग पर चलते हुए इंदौर से ग्वालियर की तरफ जा रही थी कि तभी गुरुवार सुबह 4:30 बजे हादसे का शिकार हो गई. इंदौर से चलकर रन्नौद के रास्ते ग्वालियर जाने वाली इस बस का नाम तिवारी सिकरवार बस सर्विसेज बताया जा रहा है. बस में यात्रा के दौरान 40 के लगभग यात्री सवार थे. लेकिन बस डिवाइडर से टकराकर दुर्घटना का शिकार हो गई. इस बस में करीब 16 यात्री घायल हो गए जिनमें से चार की हालत चिंताजनक है.
ये भी पढ़ें जापान और दक्षिण कोरिया के प्रवास पर रवाना हो रहा हूं... विदेश रवानगी से पहले CM ने कही ये बात