Bus Accident: यात्रियों से भरी बस डिवाइडर से टकराकर खाई में गिरी, 16 लोग घायल, कुछ की हालत गंभीर

Bus Accident Shivpui:शिवपुरी में यात्रियों से भरी एक बस डिवाईडर से जाकर टकरा गई और फिर खाई में गिर गई. इस हादसे में कई यात्री घायल हुए हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फाइल फोटो

Bus Accident: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले की रन्नौद तहसील के अंतर्गत एक बस हादसा हो गया.  बस हादसे में बस चालक की लापरवाही से यात्रियों से भरी बस डिवाइडर से टकरा गई और बस नीचे खाई में जा गिरी. इस हादसे में बस में सवार 16 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनमें से चार यात्रियों की हालत चिंताजनक बताई गई है.

गनीमत रही कि किसी यात्री की जान नहीं गई. सभी घायलों को उपचार के लिए कोलारस स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. जहां उनका उपचार किया जा रहा है. वहीं गंभीर घायल यात्रियों को जिला चिकित्सालय रेफर किया है.

बस हादसे की जांच कर रही है पुलिस

बस शिवपुरी से रन्नौद मार्ग पर चलते हुए इंदौर से ग्वालियर की तरफ जा रही थी कि तभी गुरुवार सुबह 4:30 बजे हादसे का शिकार हो गई. इंदौर से चलकर रन्नौद के रास्ते ग्वालियर जाने वाली इस बस का नाम तिवारी सिकरवार बस सर्विसेज बताया जा रहा है. बस में यात्रा के दौरान 40 के लगभग यात्री सवार थे. लेकिन बस डिवाइडर से टकराकर दुर्घटना का शिकार हो गई. इस बस में करीब 16 यात्री घायल हो गए जिनमें से चार की हालत चिंताजनक है.

ये भी पढ़ें रेल यात्रियों को बड़ी सौगात: दीपावली और छठ पर चलेंगी 12 हजार से अधिक स्पेशल ट्रेनें, बिहार से चार और अमृत भारत

Advertisement

ये भी पढ़ें जापान और दक्षिण कोरिया के प्रवास पर रवाना हो रहा हूं... विदेश रवानगी से पहले CM ने कही ये बात 

Topics mentioned in this article