राजा रघुवंशी हत्याकांड में नया मोड़, शिलॉन्ग पुलिस ने एक नाबालिग को पकड़ा; सामने आई वजह

Raja-Sonam Raghuvanshi News: राजा रघुवंशी हत्याकांड में नया मोड़ सामने आया है. शिलॉन्ग पुलिस ने एक नाबालिग को हिरासत में लिया है, जो हत्याकांड में शामिल तीन आरोपियों का दोस्त बताया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Raja Raghuvanshi Murder Case Update: राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में मेघालय की शिलॉन्ग पुलिस ने एक नाबालिग को हिरासत में लिया है. यह उन तीन आरोपियों (आकाश, आनंद और विशाल) का साथी है, जो शिलॉन्ग में राजा की हत्या में शामिल थे. पुलिस ने बताया कि नाबालिग का घर कुशवाह में है और यहीं सोनम का भी घर है. पुलिस का कहना है कि तीनों आरोपियों का घर भी नाबालिग के आसपास ही है. यह चारों आपस में अच्छे दोस्त हैं.

नाबालिग के पिता ने मीडिया से बातचीत में कहा कि पुलिस ने उनके बड़े बेटे को हिरासत में लिया है. हालांकि उन्होंने कहा कि उनका बेटा राजा रघुवंशी को नहीं पहचानता है. नाबालिग के पिता सिलाई का काम करते हैं. वहीं, नाबालिग कपड़े की दुकान में काम करता है.

पुलिस को आशंका है कि नाबालिग को घटना के बारे में जानकारी थी. राजा रघुवंशी की हत्या के बाद आरोपी और नाबालिग हर शाम को मिलते थे.

23 मई को हुई थी राजा की हत्या हत्या

राजा अपनी पत्नी सोनम के साथ 23 मई को मेघालय में अपने हनीमून के दौरान लापता हो गए थे. दस दिन बाद पुलिस ने 30 फीट गहरी खाई से उनका क्षत-विक्षत शव बरामद किया, जिस पर धारदार हथियार से किए गए कई घाव थे. पुलिस के मुताबिक, राजा की हत्या कथित तौर पर उनकी पत्नी के इशारे पर इंदौर के तीन लोगों (आकाश, आनंद और विशाल) ने की थी. जांच से पता चला कि सोनम का राज कुशवाहा नाम के एक व्यक्ति के साथ संबंध था और उसने महीनों से हत्या की साजिश रची थी.

Advertisement

हत्यारों ने राजा को दर्शनीय स्थलों की सैर के बहाने एक सुदूर स्थान पर बुलाया और फिर दो छुरों से वार कर उसकी हत्या कर दी, जिनमें से एक छुरा बाद में जंगल से बरामद किया गया. सोनम घटनास्थल से भाग गई और बाद में उसने उत्तर प्रदेश में पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया. सोनम और राज सहित सभी पांच आरोपी फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं.

ये भी पढ़ें- मुश्किल में फंसता नजर आ रहा राजा रघुवंशी का परिवार! महिला ने बेटे के साथ घर पर किया हंगामा; जानिए पूरा मामला

Advertisement

ये भी पढ़ें- GRP ने परिजनों को सौंपी अर्चना तिवारी, 13 दिनों तक हैदराबाद-जयपुर-दिल्ली और फिर नेपाल... ऐसे घूमती रही युवती