Shani Amavasya 2025: शनिश्चरी अमावस्या पर उज्जैन में भीड़, स्नान के बाद जूतों का अंबार, जानिए मान्यता

Shanichari Amavasya 2025: मान्यतानुसार इस दिन पितरों के निमित्त तर्पण, पूजन, शनि महाराज का तेलाभिषेक एवं शनि संबंधी वस्तुओं का दान करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है. जिन पर शनि की साढ़ेसाती अथवा ढय्या का प्रभाव है, वह इस दिन शनि उपासना करते हैं तो कार्यों में आ रही बाधा दूर होती है और सफलता मिलती है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Shani Amavasya 2025: उज्जैन में शनि पूजा

Shani Amavasya 2025: मध्य प्रदेश के उज्जैन में शनिचरी अमावस्या (Shanichari Amavasya) पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु त्रिवेणी स्थित नदी के घाट पर डुबकी लगाने पहुंचे. लेकिन नदी में पानी की कमी के कारण उन्हेंने यहां लगाए फव्वारों में स्नान किया और परंपरानुसार पुराने जूते चप्पल और कपड़े छोड़ दिए. दरअसल शनिवार से चैत्र माह की नवरात्री का भी आरम्भ हुआ और आज शनिश्चरी अमावस्या भी है. इसी को देखते हुए 28 मार्च यानि शुक्रवार रात से त्रिवेणी घाट पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था, जिससे रात में ही स्नान शुरू हो गया जो आज भी चल रहा है. यहां श्रद्धालुओ ने स्नान के बाद पहने हुए कपड़े और जूते चप्पल छोड़ शनि देव एवं नवग्रह का पूजन करते है. अनुमान है कि इस बार करीब तीन लाख श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच सकते हैं. इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने शनि मंदिर त्रिवेणी घाट सहित शिप्रा तट पर महिला और पुरूषों के लिए स्नान एवं सुरक्षा के खास इंतजाम किए हैं.

शनि महाराज का तेल अभिषेक

मान्यतानुसार आज पितरों के निमित्त तर्पण, पूजन, शनि महाराज का तेलाभिषेक एवं शनि संबंधी वस्तुओं का दान करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है. जिन पर शनि की साढ़ेसाती अथवा ढय्या का प्रभाव है, वह आज शनि उपासना करते हैं तो कार्यों में आ रही बाधा दूर होती है और सफलता मिलती है.

Advertisement

राशियों पर ये होगा असर

शनि मंदिर के पुजारी राकेश बैरागी ने कहा इस बार शनि देव का राशि परिवर्तन भी शनिवार को होगा. अभी तक शनि कुम्भ राशि में थे. अब मीन राशि में प्रवेश करेंगे. मकर राशि की साढे साती आज खत्म होगी. कर्क और मकर राशि पर ढय्या चल रही थी, वो भी खत्म हो जाएगी. अब मेष राशि वालो पर साढे साती शुरू होगी.

Advertisement

यह भी पढ़ें : GT vs MI: गुजरात टाइटंस के सामने मुंबई इंडियन्स, कौन मारेगा बाजी? Live से लेकर पिच रिपोर्ट तक जानिए Stats

Advertisement

यह भी पढ़ें : Sidhi News: सीधी कलेक्टर के खिलाफ की गई शिकायत निकली झूठी! जांच में हुआ खुलासा, लगे थे ये आरोप

यह भी पढ़ें : NDTV का असर! भ्रष्ट बैंक मैनेजर हुआ निलंबित, कमीशन लेकर बनाता था KCC

यह भी पढ़ें : MP हाई कोर्ट ने 316 न्यायाधीशों के तबादले किए, जानिए किसे कहां मिली विशेष नियुक्ति?