'नागा साधुओं' ने लात मारकर रोकी कार, फिर जो हुआ दंग रह गया मुस्लिम परिवार, सीधे पहुंचा पुलिस के पास

Shajapur Loot Case: शाजापुर (Shajapur) के भैरव डूंगरी बाईपास (Bhairav Doongri Bypass) पर नकली नागा साधुओं (Fake Naga Sadhus) ने कार सवार मुस्लिम परिवार (Muslim Family) को रोककर लूट (Loot Case) की वारदात को अंजाम दिया. साधु वेशधारी बदमाशों ने आशीर्वाद देने के बहाने सोने की चेन, अंगूठी और पेंडल समेत अन्य सामान लूट लिए. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Shajapur Crime News: शाजापुर जिले में मंगलवार दोपहर एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई. लालघाटी थाना क्षेत्र के भैरव डूंगरी बाईपास पर नागा साधुओं ने लात मारकर एक कार को रोक लिया, इस कार में एक मुस्लिम परिवार बैठा हुआ था. कार के रुकने के बाद नागा साधु परिवार के पास पहुंचे और फिर आशीर्वाद देने के बहाने परिवार को डरा-धमकाकर लाखों की लूट की वारदात को अंजाम दिया. इसके बाद पता चला कि वे कोई नागा सुधा नहीं, उनके भेष में आए लुटेरे थे. इसके बाद परिवार थाने पहुंच और उनके खिलाफ केस दर्ज कराया. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें फर्जी नागा साधु लात मारकर कार रोकते हुए दिखाई दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें- फाइनल PM रिपोर्ट में खुलासा: गर्भवती थी मॉडल खुशबू अहिरवार, मारपीट नहीं, इस वजह से हुई मौत, कासिम का क्या होगा?

पुलिस के अनुसार, फरियादी शाहरुख ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ इंदौर से सारंगपुर शादी में शामिल होने जा रहा था. जब वह शाजापुर के भैरव डूंगरी बाईपास से गुजर रहा था, तभी अचानक साधु के भेष में कुछ लोग कार के सामने आ गए. उन्होंने आशीर्वाद देने का बहाना बनाकर गाड़ी रुकवाई और एक फर्जी साधु हाथों में फूल देने लगा. इसी दौरान उनके साथियों ने परिवार को धमकाकर सोने की चेन, अंगूठी और पेंडल समेत अन्य सामान लूट लिया. इसके बाद बदमाश इंदौर की ओर फरार हो गए.

ये भी पढ़ें-  धर्मेंद्र के 10 दमदार डायलॉग: ‘अगर तकदीर में मौत लिखी है…' से लेकर ‘कुत्ते, मैं तेरा खून पी जाऊंगा' तक, लोगों के दिलों पर करते हैं राज

Advertisement

लात मारकर रोकी कार, वीडियो भी आया सामने

घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें साधु के कपड़ों में खड़े कुछ लोग गाड़ियों को रोकते दिखाई दे रहे हैं. कार की रफ्तार होने पर एक आरोपी लात मारकर उसे रोकता दिखाई दे रहा है.

ये भी पढ़ें-  Kal Bhairav Temple: जहां भगवान 'पीते' हैं शराब, देखते रह जाते हैं भक्त, विज्ञान भी नहीं सुलझा पाया रहस्य

Advertisement

पुलिस ने शुरू की तलाश, बदमाशों की पहचान में जुटी टीम

फरियादी की शिकायत पर लालघाटी थाना पुलिस ने अज्ञात नकली साधुओं के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. एसडीओपी जीएस चौहान ने बताया कि पुलिस टीम बदमाशों की तलाश में जुटी है. उनकी पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Bihar Election 2025 Record Voting: बिहार में वोटिंग ‘धमाका', मुस्लिम बहुल इन सीटों पर टूटा रिकॉर्ड, इतिहास रच गया चुनाव

Advertisement