Shajapur Road Accident: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शाजापुर (Shajapur) जिले के सुनेरा थाना क्षेत्र में आज सुबह आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक बड़ा हादसा (Shajapur Road Accident) हो गया. यहां एक यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में एक यात्री की मौत हो गई, जबकि 25 से अधिक लोग घायल हो गए. घायलों में बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं.
शाजापुर में भीषण सड़क हादसा, 25 घायल और एक की मौत
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को एंबुलेंस 108 और निजी वाहनों से शाजापुर जिला अस्पताल भेजा गया. यह घटनी अभयपुर गांव के जिओ पेट्रोल पंप के पास हुई है.
गुजरात के जामनगर से इंदरगढ़ जा रही थी बस
जानकारी के मुताबिक, यात्रियों से भरी बस गुजरात के जामनगर से इंदरगढ़ जा रही थी, लेकिन इसी दौरान शाजापुर के अभयपुर में अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई. वहीं आस पास के लोगों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. इधर, घटना की सूचना आस पास के लोगों ने पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासनिक मौके पर पहुंची. वहीं स्थानीय लोगों ने भी बस से यात्रियों को निकालने में मदद की.
शराब के नशे में था बस चालक
बस में सवार यात्री फिरोज खान ने बताया कि बस पूरी तरह भरी हुई थी. उन्होंने यह भी बताया कि चालक शराब के नशे में था. बस स्टाफ रास्ते में आपस में विवाद भी कर रहे थे. फिलहाल सभी घायलों का जिला अस्पताल में इलाज जारी है.
ये भी पढ़े: Diamonds: मध्य प्रदेश के पन्ना में मजदूर महिला की चमकी किस्मत, एक सप्ताह में मिले 8 हीरे
ये भी पढ़े: 13 साल से खिलाड़ियों को हैं उत्कृष्ट खिलाड़ी सम्मान इंतजार, प्रोत्साहन मिले तो मैदान में चमकेगा छत्तीसगढ़