Jabalpur Fire: शहपुरा भिटौनी रेलवे स्टेशन पास मकान में धमाका, आसमान में उठा धुंआ, दिखीं आग की लपटें.. इलाके में मचा हड़कंप

Jabalpur Fire: परिजनों का कहना की सुबह पानी की रॉड में लगी आग गैस सिलेंडर तक पहुंच गई, जिसके बाद सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया. आग से घर गृहस्थी का सामान पुरी तरीके से जल गया और  घर के सामने खड़ी कार भी जल गई. सूचना के बाद मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाया. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Jabalpur Fire: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर (Jabalpur)  के शहपुरा भिटौनी रेलवे स्टेशन (Shahpura Bhittoni Railway Station) पास एक मकान में धमाका हुआ है. इस धमाके की वजह से मकान में आग लग गई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. यह धमाका बेटू श्रीवास्तव के मकान में हुआ है. 

सिलेंडर में ब्लास्ट... मकान में लगी भीषण आग

परिजनों का कहना की सुबह पानी की रॉड में लगी आग गैस सिलेंडर तक पहुंच गई, जिसके बाद सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया. 
आग से घर गृहस्थी का सामान पुरी तरीके से जल गया. वहीं घर के सामने खड़ी कार भी जल गई. सूचना के बाद मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंची

कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू

सूचना के बाद फायर बिग्रेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.  बता दें कि स्टेशन के आउटर पर डीजल पेट्रोल से भरी वैगन खड़ी थी. गनीमत रही कि कोई हादसा न हुआ. 

बड़ा हादसा टला

सूत्र बताते हैं कि कई लोग डीजल पेट्रोल चोरी कर घर में स्टॉक करते हैं...इस घटना में बड़ा हादसा टला है. फिलहाल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. बता दें कि 6 महीने पहले भी भिटौनी रेलवे स्टेशन पर डीजल पेट्रोल की बैगन में आग लगी थी. 

Advertisement

ये भी पढ़ें: Betul District Hospital Fire: बैतूल जिला अस्पताल में लगी भीषण आग, हॉस्पिटल में उठा धुंआ, मची अफरा-तफरी

ये भी पढ़ें: Raid: छत्तीसगढ़ में 18 ठिकानों पर छापा, EOW और ACB की बड़ी करवाई, DMF और आबकारी घोटाले मामले में एक्शन

Topics mentioned in this article