Shahdol News: छात्रावास में रह रही छात्राओं की तबीयत बिगड़ी, 15 से ज्यादा बीमार, अचानक हुई थी यह शिकायत

Shahdol Girls Hostel: शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि ऐसा क्यों हुआ इसकी जांच की जा रही है. खाने और पानी के लिए सैंपल की जांच रिपोर्ट का इंतजार है. वहीं, डॉक्टरों के अनुसार, सभी छात्राओं की हालत अब स्थिर है और उनमें सुधार देखा जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Shahdol News: मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के ब्यौहारी विकासखंड अंतर्गत खड़ूहली गांव में 100 सीटर बालिका मॉडल छात्रावास में रह रही छात्राओं की तीबयत बिगड़ गई. अचानक तबीयत खराब होने पर 15 छात्राओं को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि रात का खाना खाने के बाद इन छात्राओं को खुजली और उल्टी की शिकायत होना शुरू हुई थी.

जानकारी के अनुसार, तबीयत बिगड़ने पर 
छात्रावास प्रशासन ने तत्काल छात्राओं को अस्पताल पहुंचाया. करीब 15 से अधिक छात्राओं को सिविल अस्पताल ब्यौहारी में भर्ती कराया गया, जबकि कुछ छात्राओं का इलाज छात्रावास में ही किया गया। 

छात्राओं की हालत में सुधार

डॉक्टरों के अनुसार, सभी छात्राओं की हालत अब स्थिर है और उनमें सुधार देखा जा रहा है. अधिकांश छात्राओं को खुजली और एलर्जी की शिकायत थी, साथ ही कुछ उल्टी भी हुईं थी. घटना के बाद छात्रावास के खाने और पानी के सैंपल जांच के लिए भेजे हैं. शिक्षा विभाग ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. 

जांच रिपोर्ट का इंतजार

शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि ऐसा क्यों हुआ इसकी जांच की जा रही है. खाने और पानी के लिए सैंपल की जांच रिपोर्ट का इंतजार है. रिपोर्ट में जो भी सामने आएगा उसके अनुसार कदम उठाए जाएंगे. 
 

Advertisement

ये भी पढ़ें...

MP Foundation Day 2025: कामसूत्र का ज्ञान, हीरों की खान और खास मानव बस्तियां, देश में कहीं नहीं ऐसा 'खजाना'!

Womens World Cup Final: चोकर्स का दाग, दक्षिण अफ्रीका पर भारत की जीत कितनी आसान? क्या कहते हैं समीकरण

IND vs AUS Semi Final: टीम इंडिया की जीत पर गदगद हुए सीएम साय, बताई असली खिलाड़ी की पहचान

MP Crime News: बदमाश भाज रहे थे लाठी और डंडे, भाग खड़ी हुई तमाशा देख रही शिवपुरी पुलिस