Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के शहडोल (Shahdol) से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. दरअसल, यहां एक डिप्टी जेलर पर एक नाबालिक लड़की को अपनी कार में बिठाकर ले जाने और फिर होटल में बंधक बनाने का मामला सामने आया है. आरोप है कि इस अफसर ने रेलवे स्टेशन की ओर जा रही एक किशोरी को लिफ्ट के बहाने अपनी कार में बैठाया और उसे लेकर होटल में चला आया. इसके बाद उसे होटल के कमरे में बंद कर दिया.
हालांकि, नाबालिक लड़की की किस्मत अच्छी थी, जिस वक्त डिप्टी जेलर उसे होटल के कमरे में बंद कर रहा था, तभी वहां पर गस्त कर रही पुलिस की नजर उस पर पड़ गई. ये मंजर देखकर उन्हें जब कुछ गलत होने का शक हुआ, तो उन्होंने होटल के कमरे की तलाशी ली, तो नाबालिग वहां बंद मिली. इसके बाद पुलिस ने नाबालिग को वहां से निकाल कर थाने ले आई. यहां पूछताछ की गई तो पूरा मामला खुलकर सामने आ गया.
पुलिस ने बताई ये कहानी
यह पूरा मामले में शहडोल पुलिस अधीक्षक रामजी श्रीवास्तव ने बताया कि शहडोल शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में देर रात रेलवे स्टेशन जा रही नाबालिग लड़की को लिफ्ट देने के बहाने बुढ़ार जेल में पदस्थ डिप्टी जेलर विकास सिंह ने कार में बैठा कर शहर के गांधी चौराहा स्थित एक होटल में ले गया. यहां उसने नाबालिग को एक कमरे में बंद कर दिया. उस समय गस्त कर रही पुलिस को जब संदेह हुआ, तो होटल में सर्च किया. इस दौरान लड़की होटल के एक कमरे में मिली. पुलिस लड़की को वहां से निकाल कर कोतवाली ले आई, जहां महिला अधिकारी ने उनके बयान दर्ज किए. पुलिस ने लड़की के बयान के आधार पर डिप्टी जेलर विकास सिंह के खिलाफ नाबालिग लड़की का अपहरण कर कमरे में बंद कर रखने का मामला दर्ज कर उसे आरोपी बनाया है.
यह भी पढ़ें- अगर आप हज करने जा रहे हैं तो इन नियमों की ले लें पूरी जानकारी, वरना भरना पड़ सकता है 4.5 लाख रुपये जुर्माना
घर से गायब हो गई थी नाबालिग लड़की
वहीं, इसके साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. अब तक के जांच में पता चला कि नाबालिग लड़की की गुमशुदगी की रिपोर्ट एक दूसरे थाने में परिजनों ने दर्ज करा रखी है.
यह भी पढ़ें- 25 हजार अफसरों को मिलेगा गैजेट, हाईटेक बनेगी पुलिस! FIR, चालान से लेकर चार्जशीट तक सब डिजिटल