
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को यूनान के प्रतिष्ठित ‘ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ ऑनर' से सम्मानित किये जाने पर उन्हें बधाई दी और कहा कि ऐसे सम्मान देश का गौरव बढ़ाते हैं. शाह ने ‘एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “समाजों को पाटने, दिलों को जोड़ने और राष्ट्रों को अपनी अनूठी राजनीतिक कौशल से एकजुट करने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने विभिन्न देशों से एक के बाद एक सम्मान अर्जित किया है.”
ट्वीट देखें
Bridging societies, connecting hearts, and uniting nations with his unique statesmanship, PM @narendramodi Ji has earned one honor after another from different countries. Every accolade that Modi Ji receives from a country is an honor for every citizen of our nation. These awards… pic.twitter.com/chDLSFrhnB
— Amit Shah (@AmitShah) August 25, 2023
उन्होंने कहा, “मोदी जी को किसी भी देश से मिलने वाला हर सम्मान हमारे देश के प्रत्येक नागरिक के लिए सम्मान है. ये सम्मान देश का गौरव बढ़ाते हैं. यूनान में प्रतिष्ठित 'द ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ ऑनर' से सम्मानित होने पर मोदी जी को मेरी ओर से हार्दिक बधाई.”
मोदी को शुक्रवार को यूनान की राष्ट्रपति कैटरीना एन सकेलारोपोउलू ने प्रतिष्ठित ‘ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ ऑनर' से सम्मानित किया. मोदी यह सम्मान पाने वाले पहले विदेशी राष्ट्राध्यक्ष बने हैं.
यह सम्मान यूनान की राष्ट्रपति द्वारा ऐसे प्रधानमंत्रियों और प्रतिष्ठित व्यक्तियों को दिया जाता है, जिन्होंने अपने विशिष्ट पद के कारण यूनान के कद को बढ़ाने में योगदान दिया है.