विज्ञापन

e-Zero FIR लॉन्च; अभ्युदय MP ग्रोथ समिट से गृहमंत्री अमित शाह ने CM मोहन के इस विजन को बताया लाभकारी

Amit Shah in Abhyuday MP Growth Summit Gwalior: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पूर्व प्रधानमंत्री ‘भारत रत्न' अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर आयोजित ‘अभ्युदय मध्यप्रदेश ग्रोथ समिट' के उद्घाटन और दो लाख करोड़ रुपये से अधिक लागत की औद्योगिक परियोजनाओं का भूमिपूजन और लोकार्पण करने के बाद उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया.

e-Zero FIR लॉन्च; अभ्युदय MP ग्रोथ समिट से गृहमंत्री अमित शाह ने CM मोहन के इस विजन को बताया लाभकारी
Amit Shah in Gwalior: e-Zero FIR लॉन्च; अभ्युदय MP ग्रोथ समिट से गृहमंत्री अमित शाह ने CM मोहन के इस विजन को बताया लाभकारी

Abhyuday MP Growth Summit Gwalior Amit Shah Speech: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में अभ्युदय मध्य प्रदेश ग्रोथ समिट का उद्घाटन करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री शाह ने अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती पर स्मरण किया. उन्होंने ग्वालियर अंचल के देश के लिए दिए गए योगदान को याद किया और अटल बिहारी से जुड़े प्रसंगों का जिक्र किया. पूर्व प्रधानमंत्री ‘भारत रत्न' अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर आयोजित ‘अभ्युदय मध्यप्रदेश ग्रोथ समिट' के उद्घाटन और दो लाख करोड़ रुपये से अधिक लागत की औद्योगिक परियोजनाओं का भूमिपूजन और लोकार्पण करने के बाद उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि हर जगह बीज बोकर फसल उगाई जाती है लेकिन मध्यप्रदेश की भौगोलिक स्थिति इतनी आकर्षक और यहां की भूमि इतनी उपजाऊ है कि निवेशक ‘‘यहां रुपये बोकर'' करोड़ों कमा सकते हैं.

सीएम मोहन की तारीफ

केंद्रीय गृह मंत्री ने क्षेत्रीय निवेश सम्मेलनों के आयोजन के लिए मुख्यमंत्री मोहन यादव की सराहना की और कहा कि जब कोई राज्य क्षेत्रीय संतुलन से विकास करता है तो इसका सबसे ज्यादा फायदा जनता और निवेशकों को होता है. उन्होंने कहा, ‘‘जब क्षेत्रीय विशेषता वाले उद्योग विकसित होते हैं तो वह टिकाऊ और सफल भी होते हैं. यह नया विचार मध्यप्रदेश के लिए शुभ हो. जिन लोगों ने निवेश किया है, उनको भी बहुत शुभकामनाएं.''
 

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि ग्वालियर क्षेत्र ने अनेक सदियों तक भारत को कई मायने में ऊर्जा और गति देने का काम किया है. जब मुगलों के सामने लड़ना था तब यहीं से लड़ाई की शुरुआत हुई. तानसेन से लेकर आज तक सांस्कृतिक विरासत को शक्ति देने का काम किया. इस क्षेत्र के किसानों ने हमेशा इस देश की कृषि को नई दिशा गति और ऊर्जा भी दी है. सबसे बड़ी बात, इसी क्षेत्र ने आजादी के कालखंड के बाद बड़ी मात्रा में पैरामिलिट्री फोर्स और मिलिट्री में जवान देने का काम किया है. 

पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी की चर्चा करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री शाह ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री का बड़ा कालखंड इसी क्षेत्र में बीता और अटल को अटल बिहारी बनाया. उन्होंने न केवल इस देश की सांस्कृतिक विरासत को बचाने में मदद की बल्कि पूरे जीवन स्वराज को सुशासन तक की यात्रा को आगे ले जाने का काम किया. उन्होंने उस जमाने में जब अंग्रेजी का बोलबाला था तब यूएन की परिषद में हिंदी में भाषण करके पूरे भारत का दिल जीतने का काम किया. जब वे प्रधानमंत्री बने उस समय देश के जनजाति के लिए कोई अलग विभाग नहीं था. उनके नेतृत्व में ही भारत सरकार में जनजाति विभाग बनने का काम हुआ और जनजातीय कल्याण की नई यात्रा शुरू हुई. 

पूर्व प्रधानमंत्री के कार्यकाल में अधोसंरचना के क्षेत्र में हुए कार्यों की चर्चा करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री शाह ने कहा कि वाजपेयी जब प्रधानमंत्री बने तब देश के अधोसंरचना में निवेश को वोट पाकर चुनाव जीतने का जरिया नहीं माना जाता था. कांग्रेस की इस दकियानूसी विचारधारा को तोड़कर अटल बिहारी वाजपेयी ने चतुर्भुज मार्ग बनाने की दिशा में कदम बढ़ाया. उन्होंने पूरी दुनिया के सामने परमाणु शक्ति का इस्तेमाल शांति के लिए करने का सिद्धांत प्रस्तावित किया. 

इतना ही नहीं, दुनिया भर के दबाव के विरुद्ध जाकर भारत को परमाणु शक्ति बनाने का काम किया था. कारगिल में घुसपैठ के बाद उन्होंने सभी तरह के दबावों को दरकिनार करते हुए अपना रुख स्पष्ट किया था कि शांति का प्रयास करने पर हमारे साथ पाकिस्तान ने धोखा किया. अब तब तक चर्चा नहीं हो सकती, जब तक घुसपैठियों को खदेड़ नहीं दिया जाता. 

CM मोहन ने कहा : लाल आतंक का खात्मा

वहीं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि "केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का धन्यवाद, जिन्होंने मध्यप्रदेश और देश में नक्सल समस्या को समाप्त करने का संकल्प लिया. केंद्रीय गृह मंत्री शाह के मार्गदर्शन में मध्यप्रदेश, 11 दिसंबर को नक्सल मुक्त हुआ. पीएम मोदी के "विकास के विजन" के आधार पर प्रदेश सरकार अनेक विकास कार्यों की सौगात दे रही है. आज ग्वालियर में आयोजित "अभ्युदय मध्यप्रदेश ग्रोथ समिट" में माननीय केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री द्वारा प्रदेश के विकास के लिए अनेक महत्वपूर्ण सौगातें मिल रही हैं.

यह भी पढ़ें : Abhyudaya MP Growth Summit: ग्वालियर से अमित शाह ने दी MP को 2 लाख करोड़ की सौगातें; CM मोहन ने ये कहा

यह भी पढ़ें : Atal Jayanti: अमित शाह का MP दौरा, CM मोहन ने कहा- अभ्युदय मध्यप्रदेश ग्रोथ समिट में निवेश से रोजगार तक

यह भी पढ़ें : Veer Bal Diwas 2025: वीर बाल दिवस पर जानिए गुरु गोविंद सिंह के साहबजादे का बलिदान? इस बार इनको पुरस्कार

यह भी पढ़ें : Viral MMS: सावधान! विंध्य व्यापार मेला के बाथरूम में बना अश्लील वीडियो वायरल; FIR के बाद जांच शुरू

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close