MP: आज से कुनो में रफ्तार भरेंगे चीते!  इन्हें छोड़ने की हो गई है तैयारी, देखें डिटेल 

MP News: कूनो नेशनल पार्क के बड़े बाड़े में बंद चीतों को आज अंतरराष्ट्रीय चीता दिवस पर बाहर छोड़ा जाएगा. इसकी तैयारी कर ली गई है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के श्योपुर में कुनो आने वाले पर्यटकों के लिए खुशखबरी है. अंतरराष्ट्रीय चीता दिवस के मौके पर चीता प्रोजेक्ट से जुड़ी स्टीयरिंग कमेटी की सहमति के बाद कुनो नेशनल पार्क के बाड़े से खुले जंगल मे दौड़ने के लिए चीते आजाद हो सकते हैं. 

अफसर भी रहेंगे मौजूद

अंतरराष्ट्रीय चीता दिवस के मौके पर आज कुनो नेशनल पार्क में कुनो के बाड़े में लम्बे समय से कैद चीतों मे से दो-तीन चीतों को खुले जंगल में आजादी की दौड़ लगाने के लिए छोड़ा जा सकता है. कुनो प्रबंधन ने चीतों को बाड़े से खुले जंगल मे छोड़ने के लिए भी पूरी तैयारी कर ली है. चीतों को छोड़ने के दौरान चीता स्टीयरिंग कमेटी के सदस्यों के साथ कूनो पालपुर के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे.

Advertisement

ये भी पढ़ें 

इनके नाम हुए हैं तय

कुनो के सूत्रों से मिली जानकारी  के अनुसार चीता कमेटी लंबे समय से बाड़े में कैद करके रखे गए चीतों मे से दो नर और एक मादा चीता को खुले जंगल मे छोड़े जाने को लेकर सहमति दे सकती है. फिलहाल जिन चीतों को खुले जंगल मे आजादी की रफ्तार भरने के लिए छोड़ा जा सकता है, उनमें अग्नि वायु या फिर प्रभास और प्रभात के नाम शामिल हैं. कुछ समय पहले भी कुछ चीतों को पर्यटको के दीदार के लिए खुले जंगल मे आजाद किया गया था, लेकिन कुछ सुरक्षा कारणों की वज़ह से चीतों को वापस बाड़े मे लाकर कैद कर लिया था. अभी कुनो मे 12 छोटे ओर 12 वयस्क चीते हैं. 

Advertisement

ये भी पढ़ें दक्षिण बस्तर में पहली बार आया भूकंप! तीन जिलों सहित तेलंगाना बॉर्डर पर महसूस हुए झटके, घरों से बाहर निकले लोग

Advertisement

ये भी पढ़ें आपका बेटा रेप के केस में फंस गया है... थोड़ी देर के बाद हुआ कुछ ऐसा कि महिला के उड़ गए होश

Topics mentioned in this article