विज्ञापन
This Article is From Sep 01, 2023

सागर में दोहरे हत्याकांड से सनसनी, रिटायर्ड फौजी ने 3 पर की फायरिंग 

मध्यप्रदेश के सागर जिले से रिश्तों को तार-तार करने वाला मामला सामने आया है. यहां पर रिटार्यड फौजी ने अपने सगे बड़े भाई और उनके बेटे सहित अपनी ही बेटी को भी गोली मार दी. घटना में बड़े भाई और उनके बेटे की मौत हो गई

सागर में दोहरे हत्याकांड से सनसनी, रिटायर्ड फौजी ने 3 पर की फायरिंग 

मध्यप्रदेश के सागर जिले से रिश्तों को तार-तार करने वाला मामला सामने आया है. यहां पर रिटार्यड फौजी ने अपने सगे बड़े भाई और उनके बेटे सहित अपनी ही बेटी को भी गोली मार दी. घटना में बड़े भाई और उनके बेटे की मौत हो गई जबकि आरोपी की बेटी घायल है जिसका इलाज बीएमसी में जारी है,पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और घटना के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है. फिलहाल जिले में हुए दोहरे हत्याकांड से इलाके में सनसनी फैल गई है. 

पारिवारिक मामले को लेकर हुआ था विवाद 

यह मामला सागर में सानौधा के लालेपुर सेमरा गांव का बताया जा रहा है. यहां के एक परिवार में यह खूनी खेल खेला गया. दरअसल रामाधार तिवारी एक रिटायर्ड फौजी है जो गांव में अपने परिवार के साथ रहते है. रामाधार तिवारी का अपने बड़े भाई राममिलन तिवारी से किसी पारिवारिक मामले को लेकर विवाद चल रहा था. इसी विवाद के चलते राममिलन तिवारी ने अपनी लायसेंसी बंदूक से बड़े भाई राममिलन को गोली मार दी. 

पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार 

फायरिंग की सुनकर जब राममिलन का बेटा अजय मौके पर पंहुचा तब उसे भी रामाधार ने नहीं बक्शा और उसपर भी गोलियां चला दी. इसी बीच जब रामाधार की बेटी घटना स्थल पर पहुंची तो हैवान बन चुके रामाधार ने अपनी ही बेटी पर भी फायर कर दिया लेकिन गनीमत रही की गोली बेटी के पैर में लगी. इस घटना को अंजाम दे कर रामाधार भाग गया. मामले की जानकारी मिलते ही तीनों घायलों को सागर के बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज लाया गया जहां इलाज के दौरान राममिलन तिवारी और उनके बेटे अजय तिवारी ने दम तोड़ दिया वहीं युवती का इलाज जारी है. घटना की जानकारी देते हुए सागर पुलिस ने बताया कि आरोपी रामाधार तिवारी को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं घटना के कारण तलाशने के लिए पुलिस पूछताछ कर रही है.

ये भी पढ़े:छतरपुर : BJP में अंदर गुटबाजी हुई तेज, जिले की कई विधानसभाओं में हो सकता है इसका नुकसान ! 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close