Sendhwa: राजस्थान से हथियार खरीदने MP आए 2 स्मगलर, 23 पिस्टल के साथ गिरफ्तार

Barwani News: निवाली पुलिस ने राजस्थान के 2 बदमाशों को पकड़ा है. इन आरोपियों के कब्जे से 23 फायर आर्म्स जब्त किए गए हैं. पकड़ाए आरोपी के पास से मिले हथियारों की कीमत 3,14,070 रुपये हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

MP News: मध्य प्रदेश के सेंधवा जिले में राजस्थान के दो बदमाशों को रविवार को 23 हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से पुलिस ने दो आईफोन समेत 11 जिन्दा कारतूस और 04 खाली मैग्जीन भी जब्त किया है. ये बदमाश अवैध हथियारों की तस्करी कर रहे थे. निवाली पुलिस मुखबिर से मिली सूचना के बाद यह कार्रवाई की है. 

23 हथियार बरामद

निवाली पुलिस ने राजस्थान के 2 बदमाशों को पकड़ा है. इनके कब्जे से 23 फायर आर्म्स जब्त किए गए हैं, जिसमें 9 पिस्टल, 14 देशी कट्टे, 11 जिन्दा कारतूस, 04 खाली मैग्जीन, दो आईफोन शामिल है. पकड़ाए आरोपी के पास से मिले हथियारों की कीमत 3,14,070 रुपये बताएं जा रहे हैं.

2 बदमाशों को किया गया गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक जगदीश डावर ने बताया कि थाना निवाली को मुखबिर से सूचना मिली थी. दो व्यक्ति निवाली बेरियर के पास इधर-उधर घूम रहे थे. सूचना के बाद निवाली थाना पुलिस की टीम ने बेरियर के आसपास पहुंचकर मुखबिर के बताए गए हुलिए अनुसार दो संदिग्ध बदमाशों को घेराबंदी कर पकड़ा.

अजमेर का रहने वाला है आरोपी

पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की गई. एक आरोपी का नाम शिवम उर्फ शिवा है. वहीं दूसरे आरोपी इकबाल है. ये दोनों आरोपी राजस्थान के अजमेर का रहने वाला है.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, तलाशी लेने पर आरोपी शिवम उर्फ शिवा से पास से देशी पिस्टल मिला. जिसके बाद जांच की गई तो उसके बैग से 05 पिस्टल, 8 देशी कट्टे, 6 गोली, 02 खाली मैग्जीन मिली, जबकि आरोपी इकबाल खान के पास से 04 पिस्टल, 6 देशी कट्टे, 5 गोली और 02 खाली मैग्जीन बरामद किया गया.

आरोपियों ने बताया कि ये सभी अवैध हथियार थाना वरला क्षेत्र के उमर्ठी के वीरपाजी नामक व्यक्ति ने उपलब्ध कराए थे. अवैध हथियारों की तस्करी में और भी बदमाशों के संलिप्त होने की संभावना है. निवाली पुलिस ने धारा 25(1), 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है. 

Advertisement

ये भी पढ़े: 'मन की बात' में PM मोदी बोले- बस्तर में एक नई क्रांति की शुरुआत, ओलंपिक का किए जिक्र

Topics mentioned in this article