Self-immolation Attempt Government Office: सागर के कलेक्ट्रेट परिसर में मंगलवार को उस समय अफरातफरी मच गई जब जनसुनवाई के दौरान एक जनपद सदस्य ने आत्मदाह की कोशिश की. मौके पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों की सतर्कता से बड़ी घटना टल गई. जैसे ही सुरक्षाकर्मियों को स्थिति पर शक हुआ, उन्होंने फुर्ती दिखाते हुए युवक के थैले से पेट्रोल की बोतल छीन ली.
न्याय न मिलने पर उठाया बड़ा कदम
जानकारी के मुताबिक, आत्मदाह की कोशिश करने वाला युवक पामाखेड़ी निवासी दाली अहिरवार है, जो जनपद सदस्य हैं. उन्होंने बताया कि थाना सानौधा क्षेत्र में उनके साथ 5000 रुपए की लूट और जातिगत अपमान की घटना हुई थी. शिकायत दर्ज कराने के बावजूद कार्रवाई न होने से वह बेहद परेशान थे. न्याय न मिलने के कारण उन्होंने जनसुनवाई में खुद को आग लगाने का फैसला किया.
थाने और एसपी ऑफिस के लगाए चक्कर
दाली अहिरवार ने कहा कि उन्होंने कई बार सानौधा थाने और सागर एसपी कार्यालय में शिकायत की, लेकिन हर बार सिर्फ आश्वासन ही मिला. थक-हारकर वे मंगलवार को सीधे जनसुनवाई में पहुंचे. उनका इरादा था कि अगर वहां भी सुनवाई नहीं हुई, तो वे आत्मदाह कर अपनी पीड़ा सबके सामने रख देंगे.
ये भी पढ़ें- Train Accident: बिलासपुर में मेमू ट्रेन और मालगाड़ी के बीच भीषण टक्कर, 4 लोगों की मौत; हेल्पलाइन नंबर जारी
सुरक्षा कर्मियों की सतर्कता से टली दुर्घघटना
मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दाली अहिरवार के पास से पेट्रोल की बोतल जब्त की और स्थिति को नियंत्रण में किया. कुछ देर के लिए जनसुनवाई रोक दी गई और परिसर में सुरक्षा बढ़ा दी गई. पुलिस अधिकारियों ने दाली अहिरवार से बात की और उन्हें शांत कराया.
घटना के बाद बढ़ाई सुरक्षा
घटना के बाद प्रशासन पूरी तरह अलर्ट हो गया है. कलेक्ट्रेट परिसर और जनसुनवाई स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त कर दिया गया है. अधिकारियों ने कहा है कि अब किसी भी व्यक्ति को बिना जांच के परिसर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. साथ ही, शिकायतों के त्वरित निपटारे के निर्देश भी जारी किए गए हैं ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो.
ये भी पढ़ें- CG Train Accident History: क्या यहां जोखिम भरा है ट्रेन का सफर? 2025 में अब-तक हुए कई हादसें; यहां जानें इतिहास