20 हजार रुपये के लिए चली दिनदहाड़े गोली, सीहोर में हड़कंप

Sehore Crime News: मध्य प्रदेश के सीहोर में पुरानी रंजिश के चलते एक युवक ने दूसरे युवक पर देशी तमंचे से गोली चला दी. घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Sehore News:  मध्य प्रदेश के सीहोर में दिनदहाड़े गोली चलने की घटना सामने आई है. नगर के पुराने बस स्टैंड इलाके में पुरानी रंजिश के चलते एक युवक ने दूसरे युवक पर देशी तमंचे से गोली चला दी. दिनदहाड़े हुई इस गोलीकांड से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया. आनन-फानन में युवक को जिला अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए भोपाल रेफर किया गया. 

इधर जिला अस्पताल में भारी भीड़ इकट्ठा हो गई जिसे संभालने के लिए कोतवाली पुलिस को थाना प्रभारी के नेतृत्व में बुलाया गया. 

Advertisement

गोली चलाने वाला हिरासत में 

गोली चलाने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया है. घटना प्यारे मियां के बाड़े, पुराना बस स्टैंड मस्जिद के पास की है. जानकारी के मुताबिक, आरोपी अमन पिता पप्पू उर्फ मोहम्मद शकील (उम्र 26) ने रिसालत पिता बशारत (उम्र 22) निवासी पुराना बस स्टैंड पर फायर किया. दोनों के बीच 20 हजार रुपए को लेकर पुराना विवाद चल रहा था. इसी रंजिश में अमन ने तमंचे से गोली चला दी. 

Advertisement

घायल युवक अस्पताल में भर्ती 

घायल रिसालत को पहले जिला अस्पताल लाया गया, लेकिन हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे भोपाल रेफर कर दिया. पुलिस के मुताबिक, रिसालत की हालत अब खतरे से बाहर है. घटना के बाद अस्पताल में भारी भीड़ जुट गई, जिसे देखते हुए कोतवाली पुलिस को तैनात किया गया. सीएसपी निरंजन सिंह राजपूत ने बताया कि मामले में जांच जारी है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, बाबू उर्फ साजिद नाम का एक अन्य युवक भी मौके पर मौजूद था, जिससे पूछताछ की जा रही है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें : Road Accident: विदिशा में भीषण सड़क हादसा, बारातियों का वाहन पलटने से 4 की मौत! CM ने दी आर्थिक मदद