सीहोर में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म और छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. भेरुन्दा पुलिस ने शिकायत के आधार पर 70 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उससे उससे पूछताछ की जा रही है.
पुलिस के अनुसार, घटना पांगरी गांव के चित्रकूट धाम मंदिर के पास एक कमरे में हुई. 13 वर्षीय पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह आरोपी चंद्रभान त्रिपाठी निवासी रफीकगंज से पढ़ने जाती थी. इस दौरान आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म और छेड़छाड़ भी की. पीड़िता का कहना है कि आरोपी ने 29 जून से 29 दिसंबर 2025 के बीच उसके साथ छह बार दुष्कर्म किया और कई अश्लील हरकतें कर छेड़छाड़ की. .
पुलिस ने दर्ज किया केस
पीड़िता के अनुसार, हाल ही में आरोपी उसे मंदिर के पास एक कमरे में ले गया. जहां उसके हाथ-पैर बांधकर दुष्कर्म का प्रयास किया. हालांकि, अन्य बच्चों के आने से वह सफल नहीं हो पाया. इसके बाद पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने आरोपी चंद्रभान त्रिपाठी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 65, 351 (2), 74, 127 (2) और पॉक्सो एक्ट की धारा 5L, 5F/6, 9F/10 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
ये कैसा पिता? 18 साल की बेटी को लेकर फरार हुआ, रोकने आई पत्नी पर चाकू से हमला, 5 साल पहले कर चुका है बड़ा कांड
उत्तर प्रदेश का रहने वाला है आरोपी
भेरुन्दा एसडीओपी रोशन कुमार जैन ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर दुष्कर्म और छेड़छाड़ का केस दर्ज किया है. आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है. उसकी उम्र 70 साल से अधिक है. सूत्रों का कहना है कि आरोपी कई साल पहले उत्तर प्रदेश से सीहोर आकर रहने लगा था. आशंका है कि अन्य नाबालिग लड़कियां भी उसकी शिकार हुई हैं और वे भी अब शिकायत दर्ज करा सकती हैं.
VIDEO: टेडी बियर साथ बच्चे की तस्वीर, नींबू, सिंदूर और राख; सरकारी स्कूल में तांत्रिक क्रिया से गांव में दहशत