मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के बुधनी एमपीईबी सब स्टेशन में ड्यूटी के दौरान शराब पार्टी चल रही थी. आउटसोर्स कर्मचारी रात में आराम से बैठकर पैग पर पैग गटक रहा था. इस दौरान एक युवक अपनी शिकायत का समाधान नहीं होने पर वहां पहुंच गया तो उसकी शराब पार्टी होते देखी, जिसका उसने वीडियो बनाना शुरू कर दिया तो आउटसोर्स कर्मचारी भड़क गया. युवक ने उससे पूछा कि तुम्हें नौकरी जाने का डर नहीं है तो वो अड़ककर हां कहते हुए सुनाई दे रहा है.
गांव की साधारण लड़की बनेगी MP सीएम की छोटी बहू, बड़ी बहू से खास कनेक्शन, कौन कितनी पढ़ी-लिखीं
जानकारी के अनुसार, युवक संतोष मालवीय बिजली नहीं आने की शिकायत लेकर बुधनी एमपीईबी सब स्टेशन पहुंचा था। इस दौरान उसने देखा कि कर्मचारी नीतेश गौर नशे की हालत में हैं, सामने शराब से भरा ग्लास, पानी की बोतल और चखना यानी नमकीन रखी हुई है. युवक का आरोप है कि उसने कर्मचारी नीतेश से बिजली सही करने को कहा तो उसने 300 रुपये की मांग कर दी. रुपये देने से इनकार करने पर कर्मचारी ने उससे अभद्रता शुरू कर दी, इससे विवाद की स्थिति बन गई. इसके बाद शिकायतकर्ता संतोष ने वीडियो बनाना शुरू कर दिया. वीडियो में कर्मचारी नीतेश टांग पर टांग रखकर कुर्सी पर अकड़कर बैठा हुआ है. संतोष ने उससे कहा तुम डरते नहीं हो, तो वह तपाक से बोलता हैं... हां, नौकरी जाने से भी नहीं डरते तो वह फिर कहता है... हां.
Success Story: नौकरी करते हुए क्रैक की सिविल सर्विस और बन गए बड़े साहब, जानिए इनकी कहानी
बोला शिकायतकर्ता युवक?
युवक संतोष मालवीय ने कहा- मेरी लाइट कट गई थी, कई बार शिकायत करने के बाद भी सही नहीं हुई तो मैं वहां रात करीब 10:30 बजे गया. इस दौरान देखा कि वहां शराब और शबाब चल रही है. बिजली सही करने के लिए कहने पर कर्मचारी नीतेश गौर 200-300 रुपये मांगने लगा. विवाद बढ़ने पर उसने मेरे ऊपर शराब फेंक दी. कर्मचारी ने कहा- मैं नहीं डरता हूं, नौकरी जाने से भी नहीं डरता हूं. बताया जा रहा है कि नीतेश गौर इससे पहले भी कई बार ऐसी हरकतें कर चुका है, लेकिन कार्रवाई न होने से मनमानी लगातार जारी है.
ये भी पढ़ें...
थोड़ी-सी धमकी, महीनों की चोरी… 10 लाख का घपला, भोपाल की इस कहानी ने सबको डरा दिया!
Ijtima 2025: लाखों मुसलमान इज्तिमा में क्यों आते हैं, क्या बातें करते हैं?