Budhni Narmada Ghat Accident: मध्य प्रदेश के सीहोर के बुधनी नर्मदा घाट पर बड़ा हादसा हो गया. रविवार सुबह सलकनपुर देवी धाम जा रहे तीन युवक नर्मदा घाट पर नहाने पहुंचे, लेकिन इस दौरान गहरे पानी में जाने से तीनों डूबने लगे. स्थानीय लोगों की सतर्कता से एक युवक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, लेकिन दो युवक नदी की लहरों में समा गए.
सूचना मिलते ही पुलिस व गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया. बरसात के बीच चल रहे सर्च ऑपरेशन में अभी तक लापता युवकों का पता नहीं चल सका है.
पुलिस के अनुसार, लापता युवकों की पहचान रायसेन के दीवानगंज निवासी नीलेश साहू (25 वर्ष) और योगेश साहू के रूप में हुई है. दोनों की तलाश में नदी में खोजबीन जारी है.
Advertisement
Advertisement