Sehore: कांग्रेस की सुनामी में बह जाएंगे BJP के सारे नेता... जीतू पटवारी का शिवराज सरकार पर वार

जीतू पटवारी ने मध्य प्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Government) पर वार करते हुए कहा कि सरकार से आज हर वर्ग परेशान हैे. सीएम शिवराज सिंह चौहन के बयानों को लेकर उन्होंने कहा कि इतने साल की सत्ता भोगने के बाद छोड़ते हुए दर्द तो होगा ही.

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं.
सीहोर:

Madhya Pradesh News: 'बीजेपी के सारे नेता कांग्रेस की सुनामी में बह जाएंगे', ये बयान दिया है कांग्रेस (Congress) के कार्यकारी अध्यक्ष पूर्व मंत्री जीतू पटवारी (Jeetu Patwari) ने. वह कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा के दौरान सीहोर (Sehore) पहुंचे थे. इस यात्रा में उन्होंने जमकर बीजेपी (BJP) पर हमला बोला.

प्रदेश सरकार पर वार

जीतू पटवारी यहीं नहीं रुके उन्होंने मध्य प्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Government) पर वार करते हुए कहा कि सरकार से आज हर वर्ग परेशान हैे. सीएम शिवराज सिंह चौहन के बयानों को लेकर उन्होंने कहा कि 'इतने साल की सत्ता भोगने के बाद छोड़ते हुए दर्द तो होगा ही.'

जल्द होने वाले हैं चुनाव

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, कांग्रेस और बीजेपी दोनों राजनीतिक पार्टियां एक-दूसरे पर लगातार वार कर रही हैं. बीजेपी ने जनता को लुभाने के लिए जन आशीर्वाद यात्रा निकाली तो कांग्रेस इसके जवाब में जन आक्रोश यात्रा लेकर आ गई.

ये भी पढ़ें: Ujjain News : 72 वर्षीय पिता ने 42 साल के पुत्र पर चाकू से किए 21 वार, लंबे समय से चल रहा था विवाद

जितनी हिस्सेदारी उतनी मिले भागीदारी

जातिगत जनगणना को लेकर कहा, 'यह बिल्कुल सही है, देश में जिसकी जितनी हिस्सेदारी उतनी ही भागीदारी होनी चाहिए. एक बहुत बड़ा वर्ग गरीब, शोषित और दुखी है. जातिगत और वर्ण व्यवस्था को नाकारा नही जा सकता है. उसी आधार पर सारी व्यवस्था चल रही है, उनको भागीदारी मिलनी चाहिए.'

Advertisement

जन आक्रोश यात्रा के दौरान हुआ स्वागत

कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा आज सीहोर के चौपाल सागर से शुरू हुई जो आष्टा विधानसभा और इछावर में पहुंची. जन आक्रोश यात्रा में जीतू पटवारी सहित कई नेता शामिल हुए, जिसमें कई स्थानीय नेता भी मौजूद रहे. जन आक्रोश यात्रा का पूर्व नपा अध्यक्ष सहित कई लोगों ने जगह जगह स्वागत भी किया.

ये भी पढ़ें: MP News: जबलपुर में मेडिकल छात्रों का धरना-प्रदर्शन जारी.... जानिए क्या है मांगे

Topics mentioned in this article