विज्ञापन
This Article is From Nov 29, 2023

Elections 2023: मतगणना से पहले भगवान की शरण में पहुंचे नेता, यहां 18 प्रत्याशियों की जीत के लिए हो रही गुप्त पूजा

Madhya Pradesh Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश के श्योपुर में एक ऐसा अनोखा मामला सामने आया है, जहां प्रत्याशियों की जीत के लिए विशेष पूजा-अर्चना की जा रही है. श्योपुर के कराहल में पंडित बटुक आचार्य और उनके सहयोगी 18 प्रत्याशियों की जीत के लिए विशेष पूजा कर रहे हैं.

Elections 2023: मतगणना से पहले भगवान की शरण में पहुंचे नेता, यहां 18 प्रत्याशियों की जीत के लिए हो रही गुप्त पूजा
यह गुप्त पूजा पिछले डेढ़-दो महीने से चल रही है.

Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) समेत 5 राज्यों के चुनाव परिणाम (Elections Result) तीन दिसंबर को आने हैं. चुनाव प्रचार के दौरान तो हमने खूब सुना था कि प्रत्याशी चुनाव जीतने के लिए प्रचार में तरह-तरह के तरीके अपना रहे थे. चूंकि अब मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) और राजस्थान (Rajasthan) में मतदान हो चुका है, फिर भी प्रत्याशी जीत के लिए नए तरीके अपना रहे हैं. 

मध्य प्रदेश के श्योपुर (Sheopur) में एक ऐसा ही अनोखा मामला सामने आया है, जहां प्रत्याशियों की जीत के लिए विशेष पूजा-अर्चना (Special Puja for Victory) की जा रही है. श्योपुर के कराहल में विधानसभा चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने के लिए पंडित बटुक आचार्य और उनके सहयोगी विशेष पूजा कर रहे हैं. यह एक तरह की गुप्त पूजा है जिसमें विशेष अनुष्ठान पाठ कराया जा रहा है. बताया जा रहा कि यह गुप्त पूजा पिछले डेढ़-दो महीने से चल रही है.

18 प्रत्याशियों के लिए हो रही पूजा

कराहल में रहने वाले शास्त्रों के ज्ञाता पंडित बटुक आचार्य और उनके सहयोगी चुनाव लड़ने वाले करीब 18 यजमान प्रत्याशियों की जीत की कामना को लेकर विशेष पूजा करने में जुटे हैं. पंडित बटुक आचार्य का कहना है कि उनके राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में लगभग 18 परिचित नेता हैं, जो विधानसभा चुनाव में खड़े हैं. उनके कहने पर वे उनकी जीत के लिए गुप्त पूजा-पाठ और अनुष्ठान कर रहे हैं. इसके लिए उन्होंने दूसरे प्रदेश से अपने शिष्यों को बुलाया है, जो रोज करीब 7 घंटे तब मंत्रोच्चार करते हुए उम्मीदवारों की जीत के लिए पूजा कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें - मध्यप्रदेश में बढ़ी ठंड, भोपाल, इंदौर, सागर और उज्जैन में स्कूलों का टाइम बदला

ये भी पढ़ें - MP Election 2023: अब गुना में पोस्टल बैलेट पर विवाद, कांग्रेस प्रत्याशी ने की स्ट्रांग रूम में रखे जाने की मांग

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close