Bhind में नदी में बह गए थे दो जवान, तलाश अभी भी है जारी

MP News: एक ग्रामीण को बचाने की कोशिश करते हुए दो जवान नदी के तेज बहाव में बह गए थे. उनकी तलाश अभी भी जारी है, लेकिन कोई सुराग अब तक नहीं मिल पाया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पानी में बहे SDRF जवान की तलाश जारी (File Photo)

SDRF Soldiers Drawn: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भिंड (Bhind) जिले की कुंवारी नदी (Kuwari River) में एक ग्रामीण को बचाने की कोशिश में SDRF के लापता हुए दो जवानों की तलाशी का अभियान गुरुवार को भी जारी है. ये दोनों जवान बुधवार की शाम तेज बहाव में लापता हो गए थे. मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार को विजय कुशवाहा नामक व्यक्ति क्वांरी नदी के स्टॉप डैम (Stop Dam) पर फंसे अपने मवेशियों को निकालने गया था. पानी ज्यादा होने के कारण उसकी डूबने से मौत हो गई. विजय को बाहर निकालने के लिए गांव के लोग और SDRF के जवान प्रवीण कुशवाहा और हर दास दो अन्य लोगों के साथ बोट से नदी में आगे बढ़े. पानी का बहाव तेज होने पर बोट अनियंत्रित हुई और पलट गई. साथ में चारों लोग पानी के बहाव में बह गए.

तेज है नदी में पानी का बहाव

बताया गया है कि बोट में सवार चार लोगों में से दो को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जबकि एसडीआरएफ के दोनों जवान पानी के बहाव में बह गए. बुधवार की देर रात तक दोनों जवानों की तलाशी का अभियान चला, मगर सफलता नहीं मिली. गुरुवार की सुबह फिर दोनों जवानों की तलाशी का अभियान शुरू किया गया जो अभी भी जारी है. नदी में पानी का बहाव बहुत तेज है और आशंका इस बात की जताई जा रही है कि दोनों जवान पानी के बहाव के साथ बहुत आगे निकल गए होंगे.

Advertisement

भारी बारिश से ग्रामीणों तो खास परेशानी

ज्ञात हो कि बारिश के मौसम में नदी नालों का जलस्तर काफी बढ़ जाता है और मवेशी चराने से लेकर लकड़ी आदि का जुगाड़ करने वाले ग्रामीण मुसीबत में फंस जाते हैं. कई बार तो पानी से घिरे लोगों को निकालने के लिए बोट आदि से सफलता मिल जाती है अन्यथा हेलीकॉप्टर के साथ सेना की भी मदद लेना होती है.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Tractor में रेत भर रहे थे लोग, अचानक बढ़ा नदी में पानी और तिनके की तरह बह गया ट्रैक्टर

Advertisement

सरकार के निर्देश

राज्य सरकार के अलावा जिला स्तर पर प्रशासन ने आम लोगों को बारिश के मौसम में ऐसे इलाकों में जाने से बचने की सलाह दी है जहां पानी मुसीबत बन सकता है. कई स्थानों पर तो चेतावनी के बोर्ड भी लगाए गए हैं. उसके बावजूद लोग इस चेतावनी को अनदेखा कर उन इलाकों में पहुंच जाते हैं जहां जल स्तर बढ़ने से उनकी जान तक पर खतरा आ जाता है.

ये भी पढ़ें :- Cyber Tehsil: MP के किसानों के लिए सामने आई बड़ी खुशखबरी, मोहन सरकार ने किया ये बड़ा फैसला

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Topics mentioned in this article