Gwalior Scindia Royal Family News : सिंधिया राज परिवार ने सोमवार को अपनी राजसी परंपरा के अनुसार दशहरे के अवसर पर देवघर पहुंचकर अपने कुलदेवता और अपने राज घराने के शाही शस्त्रों और अस्त्रों की पूजा अर्चना की. इस मौके पर पूरा राज परिवार सिंधिया राजपरिवार के शाही लिबास में गोरखी स्थित देवघर पहुंचा. राजवंश की परंपरा के अनुसार सबसे पहले महारानी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया कुलाचार्य समारोह के लिए गोरखी स्थिति अपने देवघर पहुंचीं.
यह भी पढ़ें : Gwalior News: नोटबंदी के 7 साल बाद मिले 500 और हजार के नोट....पूछताछ में जुटी पुलिस
कुलाचार्य समारोह में सबसे पहले पहुंचीं प्रियदर्शनी
सोमवार को यहां सिंधिया परिवार के पारंपरिक अस्त्र और शस्त्रों का प्रदर्शन किया गया और महारानी ने उनका पूजन किया. कुलाचार्य पूजन कर कुलगुरू बाबा मंसूर शाह की इबादत और भगवक़्क़न भोलेनाथ की पूजा कर आशीर्वाद लिया गया. इस मौके पर उन्होंने कन्या पूजन भी किया और कन्याभोज कराकर सभी कन्याओं को उपहार भी दिए. इसके बाद सिंधिया परिवार के मुखिया और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके बेटे महान आर्यमन सिंधिया अपनी सिंधिया रियासत की शाही पोशाक और अस्त्र धारण कर देवघर पहुंचे.
यह भी पढ़ें : Gwalior Rural Assembly Seat : भारत सिंह ने अपना नामांकन किया दाखिल, BJP से तीसरी बार उतरे मैदान में
शाही लिबास में पहुंचे ज्योतिरादित्य और महान आर्यमन
उन्होंने अपनी शाही शस्त्र प्रदर्शनी का अवलोकन किया और पहले कुलाचार्य का और फिर शस्त्रों का पूजन किया. यह पूजन सिंधिया परिवार के कुल पुरोहितों की ओर से पारंपरिक ढंग से और शाही वाद्ययंत्रों की धुन बजाकर संपन्न कराया गया. इस मौके पर महारानी प्रियदर्शनी राजे ने सभी लोगों को दशहरे और दिवाली की शुभकामनाएं दीं और सभी की खुशहाली की कामना की.