MP News in Hindi : मध्य प्रदेश के धार जिले में कुछ जालसाजों के हौसलें इतने बुलंद है कि उन्होंने कांग्रेस नेता को चपत लगाने की कोशिश की... वो तो कांग्रेस नेता की सूझ-बूझ के चलते उनका माली नुकसान होने से बच गया. साथ ही मामला भी सुलझ गया. दरअसल, मामला धार जिले के धरमपुरी से सामने आया है. एक ठग ने सबसे पहले तो इंदौर के कमिश्नर दीपक सिंह के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाई. फिर कांग्रेस नेता से पैसे ऐंठने की कोशिश की. समय रहते कांग्रेस नेता ने जालसाजों के मंसूबों को भांप लिया और पुलिस को खबर दे दी. जिसके मामले का पर्दाफाश हो गया. मामले को सुलझाने के बाद पुलिस ने लोगों से अपील की है कि सोशल मीडिया पर किसी भी अनजान व्यक्ति से बातचीत करते समय सतर्क रहें. किसी भी संदिग्ध रिक्वेस्ट या पेमेंट मांगने वाले संदेश पर तुरंत जांच करें और ऐसे मामलों में पुलिस को खबर दें. जानकारी के लिए बता दें कि जिनके साथ ठगी की कोशिश की गई वो वार्ड नंबर 13 धरमपुरी के पूर्व पार्षद प्रतिनिधि रह चुके हैं.
कैसे हुआ मामला शुरू ?
जानकारी के अनाना सेन को दीपक सिंह के नाम से एक फेसबुक फ्रेंड रिक्वेस्ट मिली. ठग ने खुद को इंदौर का कमिश्नर बताया और बातचीत के दौरान उनका मोबाइल नंबर ले लिया. इसके बाद ठग ने नाना सेन को कॉल किया और बताया कि उसका एक दोस्त ट्रांसफर के चलते कुछ इलेक्ट्रिक सामान बेचना चाहता है.
सिक्योरिटी के नाम पर पैसे मांगे
ठग ने WhatsApp पर बेड, सोफा सेट और डिनर टेबल जैसी चीजों की तस्वीरें भेजीं. उसने कहा कि डिलीवरी फ्री होगी लेकिन पहले 7150 रुपये सिक्योरिटी के तौर पर जमा करने होंगे. ठग ने भरोसा दिलाने के लिए बार-बार दीपक सिंह का नाम लिया और यहां तक कि ट्रूकॉलर पर भी खुद को कमिश्नर के रूप में दिखाने की कोशिश की.
ठगी का शिकार होने से बचे कांग्रेस नेता
नाना सेन ने ठग की बातों पर शक करते हुए पैसे देने से इनकार कर दिया. उन्होंने ठगी का अंदेशा होने पर तुरंत सतर्कता दिखाई. जांच करने पर पता चला कि फेसबुक पर इस्तेमाल की गई ID फर्जी थी और ये पूरा मामला ठगी का था. घटना के बाद पुलिस ने साइबर ठगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है. इंदौर के कमिश्नर दीपक सिंह ने भी लोगों को सावधान रहने की अपील की है. उन्होंने बताया कि उनके नाम से फर्जी ID बनाकर ठगी के कई मामले सामने आ चुके हैं.
ये भी पढ़ें :
Digital Arrest की ABC ! कहां से शुरू होती है कहानी और इंसान बन जाता है बेवकूफ ?