सतना: शर्मनाक मंसूबों में नहीं हुआ कामयाब तो विधवा युवती का सिर कुचलकर किया क़त्ल 

सतना के जसो थाना के गुनझिर गांव में बुजुर्ग महिला की अंधी हत्या का मामला पुलिस ने सुलझा लिया. इस मामले में पुलिस ने 22 साल के एक युवक को गिरफ्तार किया है. जिसने दुष्कर्म में असफल रहने पर हत्या कर शव को ठिकाने लगा दिया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सतना: शर्मनाक मंसूबों में नहीं हुआ नाकाम तो विधवा युवती का सिर कुचलकर किया क़त्ल

सतना के जसो थाना के गुनझिर गांव में बुजुर्ग महिला की अंधी हत्या का मामला पुलिस ने सुलझा लिया. इस मामले में पुलिस ने 22 साल के एक युवक को गिरफ्तार किया है. जिसने दुष्कर्म में असफल रहने पर हत्या कर शव को ठिकाने लगा दिया था. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है. आरोपी का नाम आशीष उर्फ रोहित यादव पिता दुर्गा प्रसाद यादव उम्र 22 साल है. आरोपी ज़िले के लालपुर हाल गुनझिर थाना जसो का रहने वाला है. 

इन सबूतों से मिली सफलता

जसो थाना प्रभारी रोहित यादव ने बताया कि आरोपी महिला पर बुरी नीयत रखता था. बताया जाता है कि महिला के पति की मौत के बाद से आरोपी मौका तलाश कर रहा था. जिसके बाद आरोपी ने 14 फरवरी के दिन इस घटना को अंजाम दिया. पुलिस को मौका-ए-वारदात से कई सहम सुराग मिले. इसके बाद पुलिस ने मृतिका के शव का निरीक्षण, घटना स्थल के आसपास मौजूद ग्रामवासियों से पूछताछ व संदेहियों की तरफ से इस्तेमाल किए गए मोबाइल के साइबर रिसर्च किया और मृतिका कल्ली पटेल की झोपडी के पास रहने वाले तिलकधारी यादव के भतीजे आशीष उर्फ रोहित यादव से पूछताछ की गई. जिसने 14 फरवरी को गाय भैंस को भूसा खिलाते वक्त मृतिका को अपने घर से पीछे खेत की तरफ जाता हुआ देखा था.

Advertisement

घर के पास ही मिला था शव

आरोपी ने चुपके से उसके पीछे जा कर मृतिका को ज़मीन पर पटक दिया.  विरोध करने पर मृतिका के सिर में पत्थर पटक से हमला कर हत्या करने के बाद आरोपी फरार हो गया. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया और जेल भेज दिया. आरोपी ने हत्या करने के बाद मृतिका के शव को बाहर ही फेंक दिया था. इलाका पहनी होने से मामले का खुलसा अगले दिन हुआ. आरोपी ने सिर पर पत्थर पटक कर वारदात को अंजाम दिया था. 

Advertisement

यह भी पढ़ें : RTE: MP के प्राइवेट स्कूल में फ्री एडमिशन के लिए इस दिन से जमा होंगे आवेदन फार्म, पूरी डीटेल्स जानिए यहां

Advertisement

** मध्य प्रदेश में वन स्टूडेंट वन इनरोलमेंट की प्लानिंग कर रही है सरकार, स्कूल शिक्षा मंत्री से जानिए फायदे

Topics mentioned in this article