सतना : ढाई साल की मासूम का मौसा ने किया अपहरण, 30 हजार की मांगी फिरौती

पुलिस ने अपहरण और फिरौती मांगने की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी चित्रकूट के रहने वाले हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
30 हजार की मांगी फिरौती
सतना:

ढाई साल की मासूम का उसके मौसा ने अपहरण कर लिया. आरोपी ने मासूम को किडनैप कर उसके पिता से 30 हजार रुपये की फिरौती मांगी. इस घटना में आरोपी का साथ उसके पिता ने भी दिया. पुलिस ने मामले के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, जबकि उसके सहयोगी पिता की तलाश जारी है. मामला चित्रकूट थाना क्षेत्र का है. 1 सिंतबर को बच्ची के अपहरण की शिकायत दर्ज हुई थी. पुलिस ने बच्ची को 5 सिंतबर को ढूंढ निकाला और परिवार वालों को मासूम को सौंप दिया, लेकिन परिजनों ने इस मामले में बयान दिया कि आरोपी ने उनसे फिरौती मांगी थी. पुलिस ने अपहरण और फिरौती मांगने की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी चित्रकूट के रहने वाले हैं.

30 हजार रुपये की मांगी थी फिरौती 

थाना चित्रकूट में विशम्भर खटिक की पत्नी सोनू बाई खटिक ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी बेटी गायब है. शिकायत में उन्होंने अपने जीजा मानवीर पर शक जाहिर किया था. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद मासूम को ढूंढ निकाला और आरोपी के कब्जे से मासूम को छुड़ाया गया. मासूम का अपहरण करने वाले ने 30 हजार रुपये की फिरौती  मांगी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

Advertisement

ये भी पढ़ें- श्योपुर : सीनियर डॉक्टर पर महिला पेशेंट ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप

आरोपी का पिता भी अपहरण में शामिल

चित्रकूट थाना प्रभारी पंकज शुक्ला ने बताया कि ढाई साल की मासूम के अपहरण और फिरौती मांगने के मामले में मानवीर और उसके पिता राजवीर खटिक इस मामले में आरोपी है. बताया जाता है कि आरोपी अक्सर अपने बच्चों को लेकर भी इसी प्रकार से गायब हो जाता था, लेकिन इस बार उसने अपनी साली के बेटी का अपहरण कर लिया. आरोपी शराब पीने का आदी है. फिलहाल मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है जबकि अरोपी पिता की तलाश की जा रही है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- बिलासपुर : पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा खिलवाने वाले बुकी को छापा मारकर किया गिरफ्तार, 16 मोबाइल बरामद

Advertisement
Topics mentioned in this article