
Assistant Professor Suicide Case: मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर पदस्थ महिला का सतना शहर के शुक्ला बर्दाडीह मोहल्ले में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. महिला प्रोफेसर का शव फांसी के फंदे से लटका मिला. शव के नीचे पड़े खून के दाग के चलते मायके पक्ष के लोगों को हत्या का शक है. कहा जा रहा है कि असिस्टेंट प्रोफेसर स्नेहल सिंह देर रात ससुराल पहुंची थी और सुबह फांसी के फंदे से लटकी हुई मिली.
कोलगवां थाना अंतर्गत शुक्ला बर्दाडीह में हुई यह घटना सोमवार की है. महिला असिस्टेंट प्रोफेसर का शव उसके घर पर फंदे से लटका मिला. पुलिस प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का मामला दर्ज कर जांच कर रही है. सिंगरौली में असिस्टेन्ट प्रोफेसर रहीं डॉ स्नेहल सिंह(33) ने अज्ञात कारणों के चलते खुदकुशी कर ली.
पुलिस ने बताया कि मृतिका के पिता अतुल्य कुमारने रिपोर्ट में बताया कि सबसे बड़ी बेटी डॉ स्नेहल सिंह का ससुराल गोपालपुर जिला सीधी में है.
दादी के निधन पर मायके आई थी महिला
बीते 22 मई को असिस्टेंट प्रोफेसर की दादी का निधन हो गया था. रात में स्नेहिल अपने पति अभिषेक बघेल उर्फ वरूण व नाती समीर सिंह बघेल के साथ आई थी. बेटी व नाती रुक गए थे. रविवार को स्नेहल के पास ससुराल से बार-बार फोन आ रहा था. फिर वह भाई के साथ रात साढ़े 11 बजे ससुराल चली गई. जहां पर उसके सास ससुर रहते हैं.
मृतिका के पिता ने पुलिस को बताया कि सोमवार सुबह करीब 9.15 बजे समधी उमेश सिंह ने फोन कर बताया कि आप लोग जल्दी आइये स्नेहल दरवाजा नहीं खोल रही है. वहीं जब भाई-बहन शुक्ला बर्दाडीह स्नेहल के ससुराल पहुंचे तब दरवाजा खुला हुआ था.
दरवाजा खोलते ही खुल गया. स्नेहल कमरे के अन्दर पंखे में फांसी पर झूल रही थी. उसकी मौत हो चुकी थी और नाक खून निकल रहा था. पुलिस मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है.
मायके पक्ष को हत्या का शक
असिस्टेंट प्रोफेसर के मायके पक्ष के लोग हत्या का शक जता रहे हैं. उन्हें शंका है कि सास,ससुर, पति और ननद ने मिलकर उसे मार दिया और आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की. सोशल मीडिया के जरिए अपील की है कि जांच की जाए.प्रताड़ना के आरोप लगाए जा रहे हैं। फिलहाल पुलिस अभी मर्ग कायम कर जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें डिप्टी कमिश्नर के खिलाफ रेप का मामला दर्ज, महिला का दावा- 7 सालों से कर रहे थे शोषण, गर्भपात भी कराया
ये भी पढ़ें महाकाल मंदिर में दंपति को दर्शन नहीं करने दिए, काल भैरव के बाहर श्रद्धालुओं को लाठी-डंडों से पीटा