PWD Corruption: सतना में घटिया सड़क निर्माण; राज्यमंत्री बागरी का गुस्सा वायरल, अब ठेकेदार पर हुआ ये एक्शन

PWD Road Corruption: राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी के द्वारा सड़क की गुणवत्ता सही नहीं होने की आपत्ति के बाद पीडब्ल्यूडी के कार्यपालन यंत्री बीआर सिंह ने पोड़ी-मनकहरी सड़क बनाने वाले ठेकेदार राजेश कुमार कैला के खिलाफ कार्यवाही किए जाने का प्रस्ताव पीडब्ल्यूडी अधीक्षण यंत्री रीवा को भेजा. वहीं ठेकेदार के खिलाफ एक्शन लिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
PWD Corruption: सतना में घटिया सड़क निर्माण; राज्यमंत्री बागरी का गुस्सा वायरल, अब ठेकेदार पर हुआ ये एक्शन

Satna PWD Road Construction Corruption: सतना में राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी (Pratima Bagri) के द्वारा पैर से सड़क कुरेदने पर रोड में बिछाई गई डामर के उखड़ने को लेकर प्रदेश के पीडब्ल्यूडी (PWD Minister) मंत्री के पास शिकायत पहुंची. इसके बाद निर्माण एजेंसी पीडब्ल्यूडी (PWD) विभाग एक्शन मोड़ में आ गया है. पीडब्ल्यूडी के कार्यपालन यंत्री सतना बीआर सिंह द्वारा 21 दिसंबर को भेजे गए प्रस्ताव के आधार पर संभागीय अधीक्षण यंत्री रीवा केके लक्षे ने ठेकेदार राजेश कुमार कैला के पंजीयन को एक वर्ष के लिए निरस्त कर दिया है. साथ ही साथ शासकीय निर्माण से जुड़े टेंडर प्रक्रिया में शामिल होने पर प्रतिबंध लगा दिया है.

खराब पैच उखाड़ा गया

इधर ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाही किए जाने के बाद एसडीओ एमके त्रिपाठी और उपयंत्री सुरेंद्र सिंह ने पोड़ी-मनकहरी सडक़ का निरीक्षण किया. सड़क के खराब पैच को श्रमिक और पोकलेन मशीन से उखड़वा दिया गया है.

राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी के द्वारा सड़क की गुणवत्ता सही नहीं होने की आपत्ति के बाद पीडब्ल्यूडी के कार्यपालन यंत्री बीआर सिंह ने पोड़ी-मनकहरी सड़क बनाने वाले ठेकेदार राजेश कुमार कैला के खिलाफ कार्यवाही किए जाने का प्रस्ताव पीडब्ल्यूडी अधीक्षण यंत्री रीवा को भेजा. उल्लेख किया कि किमी 15 दिसंबर को एसडीओ एमके मिश्रा और उपयंत्री सुरेंद्र सिंह ने निरीक्षण किया, जिसमें 3/10 से 3/4 के बीच पीएमसी अमानक स्तर की पाई गई.

कार्य सुधार करने ठेकेदार को नोटिस दिया, लेकिन सुधार कार्य नहीं कराया गया. 21 दिसंबर को राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी के निरीक्षण में सड़क अमानक मिली. ठेकेदार राजेश कुमार कैला के पास 10.3 किमी की पांच सड़कों का काम है. अधीक्षण यंत्री पीडब्ल्यूडी संभाग रीवा के के लक्षे ने बताया कि कार्यपालन यंत्री सतना के भेजे गए प्रस्ताव के आधार पर सड़क बनाने वाले ठेकेदार राजेश कुमार कैला के पंजीयन को एक वर्ष के लिए निरस्त किया गया है. शासकीय निर्माण से संबंधित किसी भी निविदा में भाग नहीं ले सकेंगे. इस संबंध में अभी किसी भी इंजीनियर के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई है.

Advertisement

यह भी पढ़ें : Shahi Shadi: 8 एकड़ में लगा टेंट, 1000 रसोइए, राजा से लेकर महराज हुए शामिल, ऐसी रही MP की सबसे शाही शादी

यह भी पढ़ें : Kodnar Police Camp: अब 'अबूझ'माड़ नहीं रहा; पुलिस कैंप से बेटियों की वापसी, बदलाव की नई सुबह

Advertisement

यह भी पढ़ें : Mahakal Mandir Puja: महाकाल की शरण में पहुंचे CM मोहन यादव और JP नड्‌डा; अन्न क्षेत्र में ग्रहण किया प्रसाद

यह भी पढ़ें : Kisan Diwas 2025: अन्नदाता सिर्फ मतदाता नहीं; जानिए किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह की कहानी

Advertisement