Satna:चांदी की नकली सिल्ली थमाकर ज्वैलर्स से ठग ले जाता था असली जेवरात,अब ऐसे पहुंचा सलाखों के पीछे

Satna News: यूपी का एक ठग मध्य प्रदेश के जबलपुर में अपना ठिकाना बनाकर यहां से ठगी का काम करता था. लेकिन उसकी ये चालाकी सतना में ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाई.

Advertisement
Read Time: 2 mins
S

MP News In Hindi: जबलपुर से आकर एक ठग सतना में ठगी करने का काम करता था. इस मामले पर पुलिस ने कार्रवाई की है. चांदी की नकली सिल्ली थमाकर बदले में व्यापारियों से चांदी के गहने ठगने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया गया. शहर के एक व्यापारी को ठगने की कोशिश में जुटे युवक पर टंच कारोबार की जैसे ही नजर पड़ी, उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया. बताया जाता है कि यह युवक नीरज सोनी पिता शेर सिंह वर्मा उम्र 38 वर्ष निवासी जबलपुर के करेली में रहता है. मूलत: आरोपी यूपी का है. 

दुकानदार विवेक सोनी की पड़ी नजर तो..

 आरोपी द्वारा लगभग डेढ़ माह पूर्व सतना के हनुमान चौक स्थित सराफा बाजार की अलग-अलग कई दुकानदारों में आया था. यहां से ठग ने 600 -600 ग्राम चांदी की सिल्ली देकर बदले में चांदी के जेवर ले गया था. जब दुकानदारों ने टंच दुकानदारों से चांदी की सिल्ली चेक कराई, तो पता चला ऊपर और अलग चांदी है. लेकिन बीच में पूरी तरह गिल्ट तांबा मौजूद है. शनिवार की दोपहर लगभग तीन बजे जब आरोपी सराफा बाजार के आसपास किसी अन्य दुकानदारों को चांदी की सिल्ली देने जा रहा था. इस दौरान टंच करने वाले दुकानदार विवेक सोनी की नजर इस आरोपी पर पड़ गई. उन्होंने अन्य दुकानदारों के साथ मिलकर पकड़ा और पुलिस के सुपुर्द कर दिया.

ये भी पढ़ें- Midday Meal: विधायक के पास पहुंचा ग्रामीणों का दल, कच्ची रोटियां दिखाकर बोले- साहब स्कूल के बच्चे ये कैसे खाएंगे?

Advertisement

अदालत में पेश कर भेजा जेल

नकली चांदी बेचकर व्यापारियों से धोखाधड़ी करने वाले आरोपी के खिलाफ सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने 318 (4) का मुकदमा पंजीबद्ध कर अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है. थाना प्रभारी शंखधर द्विवेदी ने बताया कि इससे पहले भी वह कई व्यापारियों के साथ धोखाधड़ी कर चुका है. आरोपी युवक मूल रूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला है, जो वर्तमान समय में जबलपुर में रह रहा था.

Advertisement

ये भी पढ़ें- MP Flood: उफनती नदी में बाइक के साथ बह गए युवक, फरिश्ता बनकर ग्रामीणों ने ऐसे बचाई जान

Advertisement

Topics mentioned in this article