Satna News : सिरफिरे ने आंगनबाड़ी में ब्लेड से सहायिका पर किया हमला, चेहरे पर आए 12 से अधिक घाव

Blade Attack : सिरफिरे आरोपी युवक ने एक महिला सहायिका पर ब्लेड से ताबड़तोड़ हमला किया है, जिसकी वजह से पीड़िता के चेहरे पर 12 से अधिक घाव आए हैं. चेहरे पर गंभीर चोट की वजह से पीड़िता बेहोश हो गई. पीड़िता का इलाज सतना जिला अस्पताल में जारी है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Satna News :चेहरे पर किए कई वार, पिछले चार दिनों से कर रहा था परेशान.

Satna District Hospital : मध्य प्रदेश,  सतना शहर के सिटी कोतवाली थाना इलाके के आजाद चौक स्थिति आंगनबाड़ी केंद्र के अंदर घुसकर सिरफिरे युवक ने सहायिका पर ब्लेड से हमला कर दिया. हमले में आंगनबाड़ी सहायिका के चेहरे पर गंभीर चोट लगी है. उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. आरोपी युवक पिछले पांच दिनों से उसका पीछा कर रहा था. वहीं, सोमवार को जैसे ही वह केंद्र पहुंची अंदर घुसकर चेहरे पर कई वार कर दिए.

नापाक इरादों पर कामयाब नहीं हो पा रहा था

जानकारी के अनुसार,  वैशाली चौधरी पिता दिनेश चौधरी 21 वर्ष वार्ड क्रमांक 39 के आंगनबाड़ी केंद्र में सहायिका के पद पर तैनात है. पिछले कुछ दिनों से आरोपी जय किशन उर्फ लाला चौधरी पिता स्वर्गीय चंद्रिका चौधरी पीछा करता था. आरोपी अपने नापाक इरादों पर कामयाब नहीं हो पा रहा था, लिहाजा मौका देखकर उस पर हमला कर लहूलुहान कर दिया.

बेहोशी की हालत में अस्पताल लाया गया

सहायिका को बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल लाया गया, यहां पर उसका इलाज चल रहा है. बताया जाता है कि चेहरे पर एक दर्जन से अधिक घाव मिले हैं. अधिक खून बहने के कारण पीड़िता सेंटर में बेहोश हो गई थी. फिलहाल प्राथमिक इलाज के बाद उसकी हालत में सुधार बताया जा रहा है. परिजनों ने थाने पहुंचकर इस मामले में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया है.

ये भी पढ़ें- NDTV की खबर का असर: खुली अधिकारियों की नींद, गौशाला पहुंची वेटनरी की टीम, MLA धुर्वे ने भी लगाई फटकार

Advertisement

आरोपी की तलाश कर रही पुलिस

आंगनबाड़ी केंद्र की सहायिका के चेहरे पर हमला करने वाले आरोपी जयकिशन उर्फ लाला चौधरी के खिलाफ सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. थाना प्रभारी रवीद्र द्विवेदी ने बताया कि प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इस घटना के बाद से पीड़िता का परिवार डरा सहमा हुआ है.

ये भी पढ़ें- B Ed सहायक शिक्षकों को मिला प्रियंका का साथ, युवाओं के भविष्य को अंधकार में धकेलने का लगाया आरोप

Advertisement