Crime: ये टीचर चोरी छिपे बनाता था शिक्षिकाओं के वीडियो, अब हुआ ये एक्शन, विभाग में मच गया हड़कंप

MP News: सतना शहर के घूरडांग संकुल की शासकीय माध्यमिक शाला साइडिंग में पदस्थ शिक्षक को महिला शिक्षिकाओं के साथ अभद्रता, नशाखोरी और गैर हाजिरी महंगी पड़ी है. डीईओ ने शिक्षक को सस्पेंड कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Crime: ये टीचर चोरी छिपे बनाता था शिक्षिकाओं के वीडियो, अब हुआ ये एक्शन, विभाग में मच गया हड़कंप

Satna News: सतना जिले में चोरी छिपे महिला शिक्षिकाओं का वीडियो (Video) बनाने और सहकर्मियों के साथ अमर्यादित व्यवहार करने वाले शासकीय टीचर (Teacher) को नए डीईओ (DEO) ने निलंबित (Suspend) कर दिया. एक सप्ताह के अंदर डीईओ ने दो कर्मचारियों का निलंबन किया, जिसके बाद से विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. शिक्षक से ठीक एक दिन पहले चपरासी को भी इसी प्रकार के गंभीर आरोप में निलंबित कर दिया था. जिला शिक्षा अधिकारी टीपी सिंह ने सोहावल विकासखंड के घूरडांग संकुल की माध्यमिक शाला साइडिंग में पदस्थ शिक्षक अमित सतनामी को सस्पेंड किया है.

शिक्षक पर है कई आरोप

शिक्षक पर आरोप है कि वह महिला शिक्षिकाओं के साथ अभद्रता करता था. नशाखोरी गैर हाजिरी रहना उसकी आदत में शुमार हो चुका था. इस मामले की शिकायत कलेक्टर जनसुनवाई में की गई. कलेक्टर (Collector) के आदेश के बाद डीईओ ने संकुल प्राचार्य से जांच प्रतिवेदन मांगा. जिसके आधार पर शिक्षक को सस्पेंड कर दिया है. निलंबन अवधि में शिक्षक अमित सतनामी का मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी मझगवां कार्यालय नियत किया गया है.

Advertisement

अनुपस्थित होकर भी भरता था मनमानी हाजिरी

मोबाइल पर महिला शिक्षकों के वीडियो बनाने जैसा गंभीर कृत्य करने वाला यह शासकीय सेवक कई बार नशे की हालत में स्कूल पहुंचता था. ऐतराज करने पर लोगों से झगड़ा-विवाद करता था. हाजिरी रजिस्टर पर मनमानी तरीके से दस्तखत करता था और देरी से आकर जल्दी चले जाना व कई बार गैरहाजिर होना सामान्य बात हो चुकी है. संकुल प्राचार्य ने अपने प्रतिवेदन में शिक्षक के 20 से 26 नवंबर तक विद्यालय में अनुपस्थित रहने का भी उल्लेख किया.

Advertisement

नाम सुधार के नाम पर छात्रों से पैसा लेना पड़ा महंगा

छात्रों से नाम सुधार के एवज में पैसा लेने के आरोप में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कारीगोही के भृत्य (चपरासी) विक्रम वर्मा को निलंबित कर दिया गया. भृत्य को निलंबन के बाद नागौद बीईओ ऑफिस से अटैच किया गया है. बताया जाता है कि भृत्य के द्वारा प्राचार्य से विवाद करने का भी आरोप लगाया गया था.

Advertisement

यह भी पढ़ें : Fertilizer crisis: "विपक्ष के सवालों से भाग रही है BJP", नेता प्रतिपक्ष ने किसानों को लेकर उठाए ये सवाल

यह भी पढ़ें : MP में कब होंगे छात्र संघ चुनाव? उच्च शिक्षा मंत्री ने दिया ये जवाब...

यह भी पढ़ें : 295 रुपए की लड़ाई, 7 साल का संघर्ष, उपभोक्ता ने Bank को सिखाया सबक, कंज्यूमर कोर्ट ने ये कहा

यह भी पढ़ें : Bhopal Ijtema 2024 : फ़ज्र की नमाज़ के साथ आलमी तब्लीगी इज्तिमा शुरू, ट्रैफिक से आयोजन तक ऐसी है व्यवस्था

Topics mentioned in this article