सतना : जेल में 6 हजार बहनों ने मनाया रक्षाबंधन, भाइयों से लिया अपराध छोड़ने का वादा

इस त्योहार को जेल में मनाने के लिए करीब 6 हजार बहनों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था. इसके बाद काफी दूर-दूर से बहनें राखी बांधने के लिए यहां आई और राखी बांधकर अपने भाईयों से कभी अपराध ना करने का वचन लिया.

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
सतना जेल में 6 हजार बहनों ने अपने भाईयों को राखी बांधी. बहनों ने भाईयों से अपराध के रास्ते पर ना चलने का लिया वचन

सतना की जिला जेल में रक्षाबंधन मनाया गया है. कोरोना के बाद पहली बार सतना जेल में कैदियों से मुलाकात की अनुमति दी गई. इतने दिनों के बाद मिली अनुमति और रक्षाबंधन के त्योहार की वजह से परिजनों की भीड़ देखने को मिली.

करीब 6 हजार बहनों ने कराया रजिस्ट्रेशन

इस त्योहार को जेल में मनाने के लिए करीब 6 हजार बहनों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था. इसके बाद काफी दूर-दूर से बहनें राखी बांधने के लिए यहां आईं और राखी बांधकर अपने भाईयों से कभी अपराध ना करने का वचन लिया. इस दौरान यहां उपस्थित लोग भावुक हो गए.

सतना जिला जेल में करीब 6 हजार लोगों ने अपने भाईयों की कलाई पर राखी बांधी. इस दौरान जेल प्रशासन ने सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए थे

सुरक्षा व्यवस्था थी बिल्कुल चाक चौबंद

बहनों की एंट्री के लिए जेल प्रशासन ने जांच की भी पूरी व्यवस्था की थी, जिससे किसी को भी कोई नुकसान ना हो. केंद्रीय जेल अधीक्षक लीना कोष्ठा ने बताया कि तीन साल बाद बहनों को जेल के अंदर प्रवेश की अनुमति शासन स्तर से मिली है,
जिसके बाद सभी बहनें उत्साहपूर्वक केन्द्रीय कारागार पहुंची.

Advertisement

एंट्री से पहले कराया रजिस्ट्रेशन

एंट्री से पहले सभी का रजिस्ट्रेशन कराया गया और उनके भाईयों से मुलाकात कराई गई. इस बार मिठाई और राखी की दुकानें भी अंदर लगवाई गई थीं ताकि सुरक्षा में कोई चूक न हो. बहनों से जब पूछा गया कि आपने अपने भाई से क्या वचन लिया तो अधिकांश का यही कहना था कि वे चाहती हैं कि उनके भाई अपराध का रास्ता छोड़कर समाज की मुख्यधारा से जुड़ें.

यह भी पढ़ें : जबलपुर : बहनों ने बसों में मनाया रक्षाबंधन, महापौर को बांधी राखी, देखें तस्वीरें

Topics mentioned in this article