क्या है भूतड़ी अमावस्या की परंपरा? बुरी आत्माओं से बचने के लिए भक्तों ने किया ये

Shradh 2024 Last Date : श्राद्ध के आखिरी में भूतड़ी अमावस्या के माध्यम से पितरों की विदाई दी जाती है. इस मौके पर आज सीहोर और उज्जैन में श्रद्धालुओं ने कई कार्यक्रम आयोजित किए. जहां बड़ी तादाद में इकट्ठा हुए लोग मोक्ष की प्राप्ति के लिए पूजन-पाठ करते नज़र आए. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
क्या है भूतड़ी अमावस्या की परंपरा? बुरी आत्माओं से बचने के लिए भक्तों ने किया ये

Sarva Pitru Amavasya : उज्जैन (Ujjain) और सीहोर (Sehore) में सर्व पितृ अमावस्या के अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी, जो अपने पितरों की शांति और बुरी आत्माओं से छुटकारा पाने के लिए शिप्रा और नर्मदा नदी में स्नान करने पहुंची. दोनों स्थानों पर पारंपरिक रूप से आत्माओं से मुक्ति और मोक्ष की प्राप्ति के लिए विशेष आयोजन होते हैं, जिन्हें भूतों का मेला कहा जाता है. जानकारी के लिए बता दें कि सर्व पितृ अमावस्या को भूतड़ी अमावस्या के नाम से भी जाना जाता है. धार्मिक ग्रंथों की मानें तो सर्व पितृ अमावस्या पितृ पक्ष की समाप्ति का संकेत है. इसमें पितरों की विदाई की जाती है.  उज्जैन में हर साल सर्व पितृ अमावस्या पर केडी पैलेस पर भूतों का मेला लगता है. इस वर्ष भी बुधवार को भारी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचे, जिनमें से कई लोग शरीर में बुरी आत्माओं के प्रभाव से मुक्ति पाने के लिए आए थे. केडी पैलेस पर बने 52 कुंडों में स्नान कर श्रद्धालुओं ने आत्माओं से मुक्ति पाने का प्रयास किया.

पंडित सूर्यनारायण शर्मा ने बताया कि स्कन्द पुराण में उल्लेखित सूर्य कुंड और ब्रह्म कुंड में स्नान करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है.

इसी कड़ी में इस अमावस्या पर लोग तर्पण करने के लिए भी शिप्रा नदी के रामघाट और सिद्धवट में पहुंचे. इसके साथ ही कुछ श्रद्धालु शारीरिक कष्ट से छुटकारा पाने के लिए अनोखी हरकतें करते दिखे, जैसे तलवार से अपनी जीभ काट लेना... आदि!

Advertisement

| पितृ पक्ष में है पितरों को पानी, तर्पण और पूजा-पाठ की विशेष मान्यता

सीहोर के बुधनी में भूतड़ी अमावस्या स्नान

सीहोर के बुधनी में भी भूतड़ी अमावस्या के अवसर पर नर्मदा नदी के अवलीघाट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई. यहां पितरों की शांति और बुरी आत्माओं से मुक्ति के लिए स्नान किया जाता है. भूतड़ी अमावस्या के दिन विशेष रूप से उन लोगों के लिए स्नान आवश्यक माना जाता है, जिनके शरीर में देवी-देवताओं की उपस्थिति या तंत्र-मंत्र की बाधा होती है.

Advertisement

| सीहोर में लोगों ने किया अमावस्या स्नान 

ये भी पढ़ें : 

पितृदोष से परेशान हो? तो इस पितृ पक्ष करें ये उपाय, घर में आएगी सुख-समृद्धि

अवलीघाट पर श्रद्धालुओं ने की पूजा-पाठ

आज भूतड़ी अमावस्या पर स्नान के दौरान नर्मदा नदी में इलाज किया जाता है. बुधनी के अवलीघाट को लेकर विशेष मान्यता है कि यहां रात भर बैठक होती और देवी देवता घूमते हैं. वहीं, लाखों की संख्या में श्रद्धालु नर्मदा घाट पर स्नान कर अपने पितरों के लिए मोक्ष की प्राप्ति के लिए पूजन-पाठ करते हैं. यह माना जाता है कि इन विशेष स्नानों से आत्माओं को मोक्ष मिलता है और बुरी आत्माओं का प्रभाव समाप्त होता है.

Advertisement

ये भी पढ़ें : 

भूतड़ी अमावस्या पर ऐसे करें पितरों का तर्पण और अनुष्ठान, तो आत्मा को मिलेगी मुक्ति

Topics mentioned in this article