
Chhatarpur Hindi News: छतरपुर जिले में गांव का सरपंच एक परिवार को उनकी जबरदस्ती जमीन हड़पने की धमकी दे रहा है. उसने एक महिला को जान से मारने की धमकी दी है, जिसकी शिकायत पीड़िता ने थाना जाकर की है. आरोप है कि आरोपी सरपंच परिवार की पांच एकड़ जमीन पर पहले से ही कब्जा कर चुका है. अब वह फिर से उनको और जमीन खाली करने की धमकी दे रहा है.
आरोपी विक्रमपुर गांव का सरपंच लोकपाल सिंह बुंदेला है. दबंग सरपंच का ऑडियो भी वायरल हो रहा है. आरोपी कोड़ा बागेश्वरधाम गांव के कुछ लोगों क्रांति पाल, प्रेमी पाल, चिरौंजी पाल, राकेश पाल को धमका रहा है. वह खुलेआम उनसे उनकी जमीन मांग रहा है, अगर न दी तो जमीन हड़पने की धमकी दे रहा है. लोग उसकी शिकायत लेकर राजनगर थाने पहुंचे हैं. पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है.
पीड़ित लोगों ने आरोप लगाया कि आरोपी पहले भी जमीन पर जबरदस्ती कर चुका है. यह बागेश्वर धाम के पास है, जिस वजह की इसकी कीमत अच्छीखासी है. इसी वजह से आरोपी जमीन को हड़पना चाह रहे हैं.
ये भी पढ़ें- घर से भागे प्रेमी युगल को परिजनों ने फिल्मी स्टाईल में किया किडनैप, MP में हरदा का सीसीटीवी वीडियो वायरल