Sanchi Milk Price Hike: अमूल के बाद सांची ने भी लगाया महंगाई का तड़का, इतने रुपये बढ़ा दिए दूध के दाम, देखें लिस्ट

Sanchi Milk Price Hike: अमूल के बाद सांची ने दिया महंगाई का झटका, इतने रुपए तक बढ़ गए दाम, देखिए लिस्ट

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Sanchi Milk Price Hike:

Sanchi Milk Price Hike: मध्य प्रदेश में एक बार फिर रसोई का बजट बिगड़ सकता है. सुबह की चाय बेरंग हो सकती है. क्योंकि अमूल के बाद अब सांची दुग्ध संध ने भी अपने दूध के दाम बढ़ाने का ऐलान कर दिया है. दुग्ध संघ की ओर से जारी आदेश में बताया गया है कि समिति 2 रु प्रति लीटर तक दाम बढ़ा रही है. हाल ही में अमूल स्टैंडर्ड, अमूल बफैलो मिल्क, अमूल गोल्ड, अमूल स्लिम एंड ट्रिम, अमूल चाय मजा, अमूल ताजा और अमूल काऊ मिल्क की कीमतों में 2 रु की बढ़ोतरी हुई है. अमूल के बाद अब सांची ने दूध के दाम बढ़ाए है.

कितने रुपये तक बढ़ाए गए दाम?

2 रु प्रति लीटर तक दूध के दाम में बढ़ोतरी हुई है. अब 1 लीटर फुल क्रीम गोल्ड दूध 67 रुपए में मिलेगा. कल से लागू होगी बढ़ी हुई कीमतें. फुल क्रीम दूध (गोल्ड)- 34 रूपये में 500 ML पहले 33 रुपये था दाम. अब 67 रुपये में 1 लीटर मिलेगा. स्टैण्डर्ड दूध (शक्ति)- 31 रुपये में 500 ML पहले 30 रुपये था दाम. टोण्ड दूध (ताजा) 28 रुपये में 500 ML ,पहले 27 में था. डबल टोण्ड दूध (स्मार्ट) 26 रुपये में 500 ML, पहले 25 में था. चाह दूध अब 60 रुपये में 1 लीटर मिलेगा...पहले 58 रुपये में था. भोपाल सहकारी दुग्ध संघ ने जारी किया परिपत्र.

Advertisement

Sanchi Milk Price Hike: ये रही लिस्ट

दूध की कीमत में वृद्धि का सबसे ज्यादा असर मध्य और निम्न आय वर्ग के परिवारों पर पड़ेगा, परिवार का मासिक बजट बिगड़ेगा. यह बदलाव कई घरों के बजट पर बड़ा प्रभाव डाल सकता है. इसके साथ ही डेयरी उत्पाद जैसे दही, पनीर, मक्खन की कीमतों में भी वृद्धि होगी.

दूध के दाम बढ़ने का कारण यह बताया जा रहा है कि इसके उत्पादन लागत में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. वहीं पशुपालकों को दिए जा रहे भुगतान को लेकर भी वृद्धि की वजह बतायी जा रही है. लेकिन कुल मिलाकर उपभोक्ताओं के लिए ये फैसला भारी पड़ सकता है.

Advertisement

यह भी पढ़ें : MP में आज से अमूल दूध ₹ 2 रुपए महंगा, सांची और दूसरी कंपनियां भी बढ़ा सकती हैं दाम

Advertisement

यह भी पढ़ें : MP High Court: हाईकोर्ट ने गेस्ट फैकल्टी शिक्षकों को दी राहत, जानिए शिक्षक भर्ती मामले में क्या कहा?

यह भी पढ़ें : MP Board 10th Topper: 500/500! 100 पर्सेंटाइल, सिंगरौली की बेटी ने रचा कीर्तिमान, आगे की ऐसी है तैयारी

यह भी पढ़ें : MP Board 12th Topper: 500 में 492 अंक लाकर प्रियल द्विवेदी बनीं 12वीं टॉपर, इनको दिया सफलता का श्रेय