Crime: तीर्थ नगरी Omkareshwar में संत फौजी बाबा की गला घोटकर हत्या, वजह जान कर हो जाएंगे हैरान

MP News: एक संत बाबा की गला घोटकर हत्या कर दी गई. इन बाबा को लोग फौजी बाबा के नाम से जानते थे. कई सालों से बाबा अपने आश्रम में अकेले ही रहते थे. मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मामले की जांच में लगी पुलिस

Fauji baba Murder: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के खंडवा (Khandwa) जिले की तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर (Omkareshwar) स्थित ओंकार पर्वत के चंद्रबिंदु पर बने बांध के सामने अपने आश्रम में वर्षों से एक संत शरीर मृत अवस्था में पाया गया. पूरा मामला इस प्रकार है कि शनिवार दोपहर संत के आश्रम के पास से स्नान करने गुजर रहे एक व्यक्ति को उनका शरीर औंधे मुंह पड़ा दिखाई दिया. जब उसने पास जाकर देखा तो संत के मुंह से खून दिखा, जिसे देख उस व्यक्ति ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. इधर सूचना मिलते ही मान्धाता थाना पुलिस (Police) भी तुरंत मौके पर पहुंची. संत की पहचान फौजी बाबा (Fauji Baba) के रूप में हुई है. पुलिस ने इस मामले को देख हत्या की आशंका जताई. 

पूछताछ में हुआ मामले का खुलासा

जब आश्रम के आसपास पूछताछ की गई तब पता चला कि फौजी बाबा के आश्रम में कुछ दिनों से अभिषेक शर्मा नाम का युवक उनके साथ ही रह रहा था, जो मौके से फिलहाल लापता है. जब पुलिस ने उसे ढूंढ कर हिरासत में लिया और पूछताछ की तो पुलिस को चौंकाने वाली बात सामने आई. युवक ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह फौजी बाबा के पास रहकर उनकी सेवा करते हुए अपनी कॉलेज की पढ़ाई भी कर रहा था. उसने संत फौजी बाबा से पढ़ाई के लिए स्टडी टेबल लेकर देने की बात कही थी. उसने स्टडी टेबल नहीं दिलाने पर संत को हत्या की धमकी भी दी थी. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :- MP ki Sarkari Yojana: पात्रता एप पर खुद जानिए आपको मध्य प्रदेश की योजनाओं का लाभ मिलेगा या नहीं

Advertisement

पुलिस ने लिया तुरंत एक्शन

इस पूरे मामले में खंडवा पुलिस अधीक्षक मनोज राय ने बताया कि सुबह पुलिस को सूचना मिली थी कि ओंकार पर्वत पर एक संत की लाश मिली. जिसपर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. प्रारंभिक जांच में पता चला कि संत फौजी बाबा के पास अभिषेक शर्मा नाम का एक लड़का काम करता था, जो घटना के बाद से बड़वाह की तरफ चला गया है. इसपर पुलिस ने उसे तुरंत हिरासत में लिया. पुलिस ने बताया कि अभिषेक शर्मा एनएचडीसी कालोनी में पूजापाठ का काम करता है. अभिषेक हाल ही में गुरु पूर्णिमा पर अभिषेक बाबा के परिचित के जरिए बाबा से मिला था. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :- एमपी में यहां आबकारी विभाग ने नहीं, ग्रामीणों ने जब्त की अवैध शराब, जानें कितना कारगर है ये प्रयास

Topics mentioned in this article