Sagar: घर में घुसे कोबरा सांप को देखकर घरवालों को हुई दहशत, कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ा

कोबरा सांप करीब 3 फीट लंबा था और फोटो के पीछे कुंडी मार कर बैठा था, जैसे ही स्नैक कैचर अकील बाबा ने साँप को पकड़ने की कोशिश की तो वह फन उठाकर फुंकार मरने लगा. सांप को पड़कर जंगल में छोड़ दिया गया है, स्नेक कैचर अकील बाबा ने बताया यह कोबरा प्रजाति का सांप है.

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
घर में कोबरा को देखकर घरवालों के हाथ पैर फूल गए
सागर:

Madhya Pradesh News: सागर (Sagar) में एक मकान के अंदर कोबरा सांप (Cobra Snake) घुस गया. घर में कोबरा सांप देखकर घरवालों के हाथ पैर फूल गए. स्नैक कैचर (Snake Catcher) को बुलाया गया. जिसके बाद इस सांप को पकड़ लिया गया और घर वालों ने राहत की सांस ली.

मौसम की गर्मी है बड़ी वजह

मौसम में गर्मी होने के कारण जहरीले जीव-जंतु घरों की ओर रुख कर रहे हैं. ऐसा ही मामला सागर (Sagar) के ग्राम सरोज में आया, जहां एक मकान के अंदर कोबरा (Cobra) सांप घुस गया. कोबरा सांप कमरे में ऊपर रखी हुई फोटो के पीछे कुंडी मार कर बैठा था, जैसे ही घर के लोगों ने कोबरा सांप को देखा तो हड़कंप मच गया. इसके बाद परिवार के सभी लोग बाहर आकर खड़े हो गए. फिर स्नैक कैचर अकील बाबा को बुलाया गया , जिन्होंने सांप को पकड़ा.  

ये भी पढ़ें; Neemuch: CM शिवराज सिंह चौहान करेंगे कई योजनाओं का शिलान्यास, जानें पूरा कार्यक्रम

कोबरा था 3 फीट लंबा

कोबरा सांप करीब 3 फीट लंबा था और फोटो के पीछे कुंडी मार कर बैठा था, जैसे ही स्नैक कैचर अकील बाबा ने सांप को पकड़ने की कोशिश की तो वह फन उठाकर फुंकार मरने लगा. सांप को पड़कर जंगल में छोड़ दिया गया है. स्नेक कैचर अकील बाबा ने बताया यह कोबरा प्रजाति का सांप है, जो जहरीला होता है, तेज धूप और गर्मी होने की वजह से जीव-जंतु बिलों से बाहर निकाल कर घरों की ओर जा रहे हैं.


ये भी पढ़ें; MP-CG Top-10 Event News : PM मोदी का आज छत्तीसगढ़ दौरा, बोट क्लब पर भारतीय वायु सेना का एयर शो

Advertisement
Topics mentioned in this article